चर्चित जेसिका लाल केस में हत्यारों को सजा दिलाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाली उनकी बहन सबरीना लाल अब इस दुनिया में नहीं रही। रविवार शाम उनका 50 की उम्र में निधन हो गया। सबरीना लाल को लिवर से संबंधित बीमारी थी और काफी समय से उनका गुरुग्राम के पारस अस्पताल में इलाज चल रहा था। सबरीना के परिवार के मुताबिक, बीती रात उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां वह जिंदगी की जंग को जीत नहीं सकी और रविवार शाम को उनका निधन हो गया।