जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज है. दोपहर तीन बजे के बाद जेडीयू कार्यालय में यह बैठक होगी. जातिगत जनगणना का मुद्दा भी इस बैठक में रह सकता है. | आज रविवार को कर्पूरी सभागार में दोपहर बाद तीन बजे से जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह भी शामिल होंगे. उनके अलावा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य रहे केरल समेत 23 राज्यों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे. पार्टी ने कहा कि जातीय जनगणना राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है.