comparemela.com


jbl live 660nc headphones and jbl live pro plus tws earphones launched know price specifications
JBL TWS Earphone और Headphone लॉन्च, 50 घंटे तक बैटरी लाइफ, साथ में Alexa-Google Assistant सपोर्ट
Tarun Chadha | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Jul 29, 2021, 11:26 AM
Subscribe
JBL Live 660NC और JBL Live Pro+ को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। JBL Headphones और JBL TWS Earphones इन दोनों डिवाइस की कीमत और फीचर्स की सारी डीटेल मिलेगी आपको यहां।
 
JBL Live 660NC & JBL Live Pro Plus Price: जानें कीमत व फीचर्स (फोटो- जेबीएल)
हेडफोन खरीदने का हो मन या फिर TWS Earphones ग्राहकों के लिए JBL ने अपने नए JBL Live 660NC Headphones और JBL Live Pro+ टू-वायरलेस ईयरफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। दोनों ही डिवाइस स्मार्ट एंबियंट और अडैप्टिव नॉइस कैंसलिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलता है। आइए आपको दोनों ही डिवाइस की कीमतें और फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।
इन ओवर-द-ईयर हेडफोन्स की कीमत 14,999 रुपये तय की गई है और इसे ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स और मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स से ब्लू, ब्लैक और व्हाइट रंग में खरीदा जा सकेगा।
JBL Live Pro+ Price in India
इन JBL TWS Earphones की कीमत 16,999 रुपये तय की गई है और इस डिवाइस को ऑफलाइन स्टोर्स और मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स से व्हाइट और ब्लैक रंग में खरीदा जा सकेगा। बता दें कि ग्राहक दोनों ही डिवाइस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
JBL Live 660NC Specifications
बैटरी लाइफ की बात करें तो ये JBL Headphones एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ और इस फीचर को बंद करने के यूज करने पर 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं।
क्विक चार्जिंग सपोर्ट को लेकर कंपनी का कहना है कि हेडफोन्स 10 मिनट क्विक चार्ज पर 4 घंटे तक का प्लेटाइम देते हैं। माय जेबीएल हेडफोन्स ऐप के जरिए ऑडियो कस्टमाइजेशन और ऑटो प्ले एंड पॉज कर सकते हैं।
इन हेडफोन्स को स्मार्ट एंबियंट टेक्नोलॉजी के साथ उतारा गया है, इस टेक्नोलॉजी की मदद से आप बिना हेडफोन उतारे भी सामने वाले से बात कर सकते हैं। Amazon Alexa और Google Assistant को एक्टिवेट करने के लिए डिवाइस एक्शन सपोर्ट भी मिलता है।
JBL Live Pro+ Specifications
इस JBL Earphones को भी स्मार्ट एंबियंट और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट के साथ उतारा गया है। इको-कैंसलिंग टेक्नोलॉजी के साथ हर ईयरबड में तीन माइक्स दिए गए हैं जो शोर में भी आपको क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस देते हैं। डिवाइस एक्शन सपोर्ट की मदद से वॉइस असिस्टेंट को एक्टिवेट किया जा सकता है।
वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX4 रेटिंग प्राप्त है और यह ईयरफोन्स वायरलेस चार्जिंग के लिए Qi कम्पैटिबल है। कंपनी का दावा है कि एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ यह 7 घंटे तक की बैटरी लाइफ और चार्जिंग केस के साथ 21 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। यूएसबी टाइप-सी कैबल के जरिए केस तेजी से चार्ज हो जाता है और सिर्फ 10 मिनट चार्ज पर यह 1 घंटे का प्लेबैक ऑफर करता है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

India , ,Companya Official ,Her New ,Furthermore Voice ,Auto Play End ,Action Support ,Calling Experience ,Price Water ,இந்தியா ,அவள் புதியது ,நடவடிக்கை ஆதரவு ,ப்ரைஸ் தண்ணீர் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.