अन्नपूर्णा देवी के चाराडीह स्थित आवास से यात्रा शुरू होकर करमा, महाराणा प्रताप चौक होते हुए झंडा चौक पहुंची. झंडा चौक के पास विभिन्न संगठनों के लोगों व पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया. इस दौरान अन्नपूर्णा ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कोडरमा का मान बढ़ाया है. | Jharkhand News, कोडरमा न्यूज (विकास) : विकास व उत्थान के संकल्प के साथ सोमवार को भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत कोडरमा से हुई. सांसद सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शिक्षा राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद सम्मान में यह यात्रा निकाली गई है. यात्रा की शुरुआत सुबह करीब दस बजे अन्नपूर्णा के चाराडीह स्थित आवास से हुई. इस दौरान उन्होंने नई शिक्षा नीति, ओबीसी आरक्षण और अंत्योदय पर विचार रखे और विपक्षा दलों पर निशाना साधा.