comparemela.com


ख़बर सुनें
जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जामिया के कुलपतियों ने अभ्यर्थियों के अनुरोध पर शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए सभी स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा कार्यक्रमों आदि में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई तक बढ़ा दी है। अभ्यर्थी अब यूजी, पीजी और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाकर 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
30 सितंबर तक आ सकता है परीक्षा का परिणाम
इससे पहले, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून, 2021 निर्धारित की गई थी। विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, 134 पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई से शुरू होगी और 28 अगस्त, 2021 को समाप्त होगी। वहीं परीक्षा परिणाम 30 सितंबर, 2021 को जारी किया जाएगा है।
यह भी पढ़ें -  
इसी बीच, विश्वविद्यालय आगामी सत्र से चार नए विभाग - (1) डिजाइन और नवाचार विभाग (2) अस्पताल प्रबंधन और धर्मशाला अध्ययन विभाग (3) विदेशी भाषा विभाग और (4) पर्यावरण विज्ञान विभाग भी शुरू करने जा रहा है।
यह भी पढ़ें - 
इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने आगामी शैक्षणिक सत्र से 8 नए पाठ्यक्रम - वास्तुकला के संकाय में मास्टर ऑफ डिजाइन, स्पैनिश और लैटिन अमेरिकी अध्ययन के केंद्र में बीए (ऑनर्स), फ्रेंच और फ्रैंकोफोन अध्ययन में बीए (ऑनर्स), स्पेनिश और लैटिन अमेरिकी अध्ययन केंद्र में अध्ययन, पर्यावरण विज्ञान और प्रबंधन में एमएससी, हिंदी विभाग में एमए मास मीडिया (हिंदी), अंग्रेजी विभाग में अनुवाद अध्ययन में पीजी डिप्लोमा, हिंदी विभाग में अंग्रेजी-हिंदी अनुवाद में पीजी डिप्लोमा, और एमबीए (स्वास्थ्य और अस्पताल प्रबंधन) भी शुरू किए हैं।
विस्तार
जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जामिया के कुलपतियों ने अभ्यर्थियों के अनुरोध पर शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए सभी स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा कार्यक्रमों आदि में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई तक बढ़ा दी है। अभ्यर्थी अब यूजी, पीजी और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाकर 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन
30 सितंबर तक आ सकता है परीक्षा का परिणाम
इससे पहले, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून, 2021 निर्धारित की गई थी। विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, 134 पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई से शुरू होगी और 28 अगस्त, 2021 को समाप्त होगी। वहीं परीक्षा परिणाम 30 सितंबर, 2021 को जारी किया जाएगा है।
यह भी पढ़ें -  
इस सत्र से होगी इन नए विभागों की शुरुआत
इसी बीच, विश्वविद्यालय आगामी सत्र से चार नए विभाग - (1) डिजाइन और नवाचार विभाग (2) अस्पताल प्रबंधन और धर्मशाला अध्ययन विभाग (3) विदेशी भाषा विभाग और (4) पर्यावरण विज्ञान विभाग भी शुरू करने जा रहा है।
यह भी पढ़ें - 
8 नए पाठ्यक्रमों की भी होगी शुरुआत
इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने आगामी शैक्षणिक सत्र से 8 नए पाठ्यक्रम - वास्तुकला के संकाय में मास्टर ऑफ डिजाइन, स्पैनिश और लैटिन अमेरिकी अध्ययन के केंद्र में बीए (ऑनर्स), फ्रेंच और फ्रैंकोफोन अध्ययन में बीए (ऑनर्स), स्पेनिश और लैटिन अमेरिकी अध्ययन केंद्र में अध्ययन, पर्यावरण विज्ञान और प्रबंधन में एमएससी, हिंदी विभाग में एमए मास मीडिया (हिंदी), अंग्रेजी विभाग में अनुवाद अध्ययन में पीजी डिप्लोमा, हिंदी विभाग में अंग्रेजी-हिंदी अनुवाद में पीजी डिप्लोमा, और एमबीए (स्वास्थ्य और अस्पताल प्रबंधन) भी शुरू किए हैं।

Related Keywords

Delhi ,India ,France ,Spain ,Spanish ,French ,Amar Ujala ,Jamia Millia Islamia ,English Department ,Hindi Department ,Hospital Management ,டெல்ஹி ,இந்தியா ,பிரான்ஸ் ,ஸ்பெயின் ,ஸ்பானிஷ் ,பிரஞ்சு ,அமர் உஜலா ,ஜாமியா மில்லியா இஸ்லாமியா ,ஆங்கிலம் துறை ,இந்தி துறை ,மருத்துவமனை மேலாண்மை ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.