jal jeewan mission scam aap mp sanjay singh pm narendra modi | UP News : आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने कथित जल जीवन मिशन घोटाले (Jal Jeewan Mission Scam) की सीबीआई (CBI) से जांच कराने की मांग की है. संजय सिंह का आरोप है कि जल जीवन मिशन के काम के लिए तैयार किए आगणन दर से 30-40 प्रतिशत अधिक दर पर एक कंपनी को टेंडर स्वीकृत किया गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और सीबीआई निदेशक को भी पत्र लिखा है.