ISRO| EOS-03 Satellite Launching|Sriharikota: रॉकेट के किनारों पर लगे मोटर में तरल प्रणोदक भरने का कार्य पूरा हो गया है. बृहस्पतिवार सुबह 5:43 बजे श्रीहरिकोटा के दूसरे लॉन्च पैड से प्रक्षेपण होगा. | EOS-03 Satellite Launching LIVE: श्रीहरिकोटा (आंध्रप्रदेश): जीएसएलवी-एफ 10 (GSLV-F10) रॉकेट के जरिए भू्-अवलोकन उपग्रह ईओएस-03 (EOS-03) के प्रक्षेपण के लिए 26 घंटे की उल्टी गिनती यहां बुधवार को शुरू हो गयी. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने यह जानकारी दी. फरवरी में ब्राजील के भू-अवलोकन उपग्रह एमेजोनिया-1 (Amazonia-1) और 18 अन्य छोटे उपग्रहों के प्रक्षेपण के बाद 2021 में इसरो का यह दूसरा प्रक्षेपण होगा.