बिहार की राजधानी पटना समेत कई अन्य जिलों में नकली हेलमेट का कारोबार तेजी से बढ़ा है. फेक ISI मार्का दिखाकर सस्ती कीमतों पर नकली हेलमेट बेचे जा रहे हैं. | राजधानी पटना में पिछले एक सप्ताह से हर प्रमुख चौक-चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग ट्रैफिक पुलिस चला रही है. चेकिंग और फाइन से बचने के चक्कर में लोग हेलमेट खरीद रहे हैं. हेलमेट की मांग बढ़ने से सड़क किनारे भी लोग हेलमेट बेच रहे हैं. दुकानदार नकली हेलमेट को आइएसआइ प्रमाणित बता कर खुलेआम बेच रहे हैं, जबकि हेलमेट पर आइएससआइ केवल पेंट से लिखा होता है.