आज समाज डिजिटल, बीजिंग: अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के कब्जा करते ही चीन भी उसी की भाषा बोलता नजर आ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि चीन की नजर अब वहां मौजूद खरबों डॉलर की दुर्लभ धातुओं पर है। सीएनबीसी की रिपोर्ट में अफगान दूतावास के पूर्व राजनयिक अहमद शाह के हवाले से कहा कि अफगानिस्तान में मौजूद दुर्लभ धातुओं की कीमत 2020 में एक हजार अरब डॉलर से लेकर तीन हजार अरब डॉलर के बीच लगाई थी। इन कीमतों धातुओं का इस्तेमाल हाई-टेक मिसाइल की प्रणाली जैसी उन्नत तकनीकों में प्रमुख तौर पर किया जाता है। चीन ने बुधवार कहा था कि वह देश में सरकार बनने के बाद अफगानिस्तान में तालिबान को राजनयिक मान्यता देने […]