iphone 13 series lineup rumors all leaks here are everything you need to know about upcoming iphone 13 series
कुछ ऐसी होगी iPhone 13 सीरीज, जानें कीमत से फीचर्स तक अब तक आए सभी Leaks, होश उड़ाने वाले स्पेसिफिकेशन्स
Shilpa Srivastava | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 16 Jul 2021, 02:06:00 PM
Subscribe
iPhone 13 Series Lineup Rumors: आज तक iPhone 13 सीरीज को जितने भी लीक आए हैं अगर आपने उनमें से कुछ भी मिस कर दिया है तो यहां हम आपको उन सभी की विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। तो आइए जानते हैं iPhone 13 सीरीज के संभावित फीचर्स और कीमत।
सितंबर में लॉन्च होगी iPhone 13 सीरीज!
डिस्प्ले से कलर और कीमत तक कई लीक्स शामिल
कई फीचर्स होंगे बेहद दमदार
न
ई दिल्ली। iPhone 13 Series Lineup Rumors: अमेरिका की टेक कंपनी Apple की iPhone 13 सीरीज का इंतजार दुनियाभर के यूजर्स कर रहे हैं। इस सीरीज को सितंबर 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। इसके लॉन्च होने से पहले ही फोन के कलर्स, डिस्प्ले, कीमत, फीचर्स समेत कई जानकारियां लीक हुई हैं। कहा जा रहा है कि iPhone 13 सीरीज के तहत चार iPhone मॉडल्स लॉन्च किए जा सकते हैं जिनमें iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 Mini शामिल हो सकते हैं। आज तक iPhone 13 सीरीज को जितने भी लीक आए हैं अगर आपने उनमें से कुछ भी मिस कर दिया है तो यहां हम आपको उन सभी की विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। तो आइए जानते हैं iPhone 13 सीरीज के संभावित फीचर्स और कीमत।
iPhone 13 सीरीज का संभावित डिजाइन और डिस्प्ले:
iPhone 13 सीरीज के तहत चार मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे। इनके साइज 5.4 इंच, 6.1 इंच, 6.1 इंच और 6.7 इंच हो सकते हैं। इस सीरीज के मुख्य बदलावों की बात करें तो कहा जा रहा है कि 2020 मॉडल्स के मुकाबले बहुत ज्यादा बदलाव तो देखने को इनमें नहीं मिलेगा। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple के इंजीनियर्स 2021 मॉडल्स को 2020 मॉडल का S वर्जन बता रहे हैं। इनमें ड्यूल-लेंस दिया जाएगा जो डायग्नली दिए जा सकते हैं। वहीं, कुछ लीक्स के अनुसार, नए iPhone मॉडल्स का स्क्रीन साइज लगभग iPhone 12 मॉडल्स जैसा ही होगा। लेकिन इसकी मोटाई 0.26mm बढ़ाई जा सकती है। वहीं, बड़ी बैटरी के चलते फोन पहले की तुलना में कुछ भारी हो सकता है। फोन में पहले के मुकाबले छोटी नॉच दी जा सकती है। नॉच के बारे में Apple के विश्लेष मिंग-ची-कुओ ने भी संकेत दिए थे।
iPhone 13 सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इस सीरीज में LTPO डिस्प्ले तकनीक दी जा सकती है। वहीं, कहा तो यह भी जा रहा है कि 2021 में आने वाले कम से कम दो iPhones में OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसमें लो-पावर वाली LTPO बैकप्लेन तकनीक दी जा सकती है। Samsung कंपनी Apple को LTPO OLED डिस्प्ले सप्लाई करेगी जो कंपनी को 2021 मॉडल्स में 120Hz रिफ्रेश रेट लागू करने की अनुमति देगी।
iPhone 13 Touch ID फीचर:
वॉल स्ट्रीट जर्नल के जॉएना सर्टन के अनुसार, Apple एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर पर काम कर रहा है जो ऑप्टिकल तकनीक का उपयोग कर सकता है, लेकिन अन्य लीक्स के अनुसार, Apple क्वालकॉम और अन्य सप्लायर्स की अल्ट्रासोनिक तकनीक का उपयोग कर सकता है। अल्ट्रासोनिक तकनीक वो होती हैं जो फ़िंगरप्रिंट को मैप करने के लिए ध्वनि तरंगों का इस्तेमाल करती हैं। यह ऑप्टिकल तकनीक की तुलना में ज्यादा सुरक्षित है। अगर Apple इन-डिस्प्ले टच आईडी फोन में उपलब्ध कराता है तो फिंगरप्रिंट सेंसर फोन में फेस आईडी के अलावा उपलब्ध कराया जाएगा। यह उनके लिए सुविधाजनक होगा जो मास्क का इस्तेमाल करते समय चेहरे की पहचान के साथ अपने iPhones को अनलॉक नहीं कर सकते हैं।
iPhone 13 का संभावित प्रोसेसर:
इस नई सीरीज में कंपनी 5nm+ A15 चिपसेट दे सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह चिपसेट TSMC द्वारा बनाया जाएगा। क्वालकॉम ने फरवरी 2020 में एक नए स्नैपड्रैगन X60 थर्ड जनरेशन के 5G मॉडम लॉन्च की थी जिसका इस्तेमाल 2021 के iPhones में किया जा सकता है। हालांकि, इससे ज्यादा जानकारी फोन के प्रोसेसर को लेकर नहीं मिली है। इसके अलावा iPhone 13 मॉडल्स में WiFi 6E सपोर्ट दिया जा सकता है।
iPhone 13 की संभावित बैटरी:
iPhone 13 सीरीज में पहले के मुकाबले बड़ी बैटरीज दी जा सकती हैं। Apple नए स्पेस सेविंग डिजाइन का इस्तेमाल कर रही है जैसे सिम स्लॉट को मेनबोर्ड के साथ करना और बैटरी के लिए अधिक स्थान प्रदान करने के लिए फ्रंट ऑप्टिकल मॉड्यूल की मोटाई को कम करना। iPhone 13 Pro Max में 4352 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। iPhone 13 और iPhone 13 Pro में 3095 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। iPhone 13 mini में 2406 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।