comparemela.com


indian moms spend most of their time on these mobile apps
बच्‍चों की परवरिश के लिए गूगल नहीं इस पर भरोसा करती हैं भारतीय महिलाएं
Parul Rohatagi | Navbharat Times | Updated: Jul 30, 2021, 9:23 AM
Subscribe
एक सर्वे में सामने आया है कि बच्‍चों की परवरिश के लिए मांएं अब इंटरनेट और सोशल मीडिया का ज्‍यादा इस्‍तेमाल करती हैं। इससे उन्‍हें सही तरह से पेरेंटिंग करने में काफी मदद मिल रही है।
 
बच्‍चों की परवरिश के लिए गूगल नहीं इस पर भरोसा करती हैं भारतीय महिलाएं
आज फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्‍सा बन गया है। बच्‍चों से लेकर बूढ़े तक अब स्‍मार्टफोन चलाने लगे हैं। यूं भी कहा जा सकता है कि फोन के बिना जिंदगी जैसे अधूरी-सी लगती है।
अगर आपको लगता है कि मांओं को बच्‍चों की परवरिश के बीच फोन चलाने का समय नहीं मिलता है और वो स्‍मार्टफोन की लत वाले लोगों की लिस्‍ट में नहीं आती हैं, तो आप गलत हैं। एक स्‍टडी में सामने आया है कि मांएं ज्‍यादा समय सोशल मीडिया ऐप्‍स पर बिताती हैं।
​क्‍या कहता है सर्वे
द डिजीटल यूसेज ऑफ द इंडियन मॉम नामक सर्वे के अनुसार मांएं रोज लगभग 2 से 3 तीन घंटे इंटरनेट पर बिताती हैं और इसके साथ ही अपनी मां होने की सभी जिम्‍मेदारियों को भी पूरा करती हैं। जिन मांओं ने इस स्‍टडी में हिस्‍सा लिया था, उनके बच्‍चे 12 साल से कम उम्र के थे।
​लॉकडाउन का है असर
इस स्‍टडी के मुताबिक लगभग 36 पर्सेंट मांओं ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से उन्‍हें इंस्‍टाग्राम जैसा मजेदार प्‍लेटफॉर्म देखने को मिला, जहां वो नए प्रोडक्‍ट्स के साथ कई तरह की सर्विस भी देख सकती हैं।
वहीं 23 पर्सेंट मांओं ने कहा कि वो पेरेंटिंग टिप्‍स के लिए गूगल पर निर्भर करती हैं और 30 पर्सेंट मांएं ऑनलाइन शॉपिंग में समय बिताती हैं।
इस सबके बीच व्‍हॉट्सऐप सबसे पॉपुलर ऐप रही है और इसके बाद इंस्‍टाग्राम का नाम आया।
​ऐप से सीखी पेरेंटिंग
सर्वे के रिजल्‍ट के मुताबिक 55 पर्सेंट मांओं ने कहा कि वो सोशल मीडिया पर कुछ भी कम शेयर करती हैं। वहीं 32 पर्सेंट मांओं ने माना उनका फेवरेट पेरेंटिंग प्‍लेटफॉर्म ऐप होनी चाहिए जबकि 22 पर्सेंट मांओं ने कहा कि सोशल मीडिया होना चाहिए और 18 पर्सेंट महिलाओं ने वेबसाइट को पेरेंटिंग के लिए बेस्‍ट प्‍लेटफॉर्म माना
​बच्‍चों को देना है बेस्‍ट
किड्स स्‍टॉपप्रेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की संस्‍थापक और सीईओ मानसी जवेरी कहती हैं कि 'न्‍यू एज मॉम अपने बच्‍चों को बेस्‍ट देना चाहती हैं। वो इंटरनेट पर लगातार बच्‍चें के लिए बेस्‍ट प्रोडक्‍ट और सर्विस तलाशती हैं। इस स्‍टडी से पता चलता है कि अब पेरेंटिंग टिप्‍स लेने के लिए लोग ऑनलाइन वेबसाइट, ऐप्‍स, सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म को महत्‍व देने लगे हैं।
​कैसे मिल रही है मदद
इस स्‍टडी से हम यह नहीं कह रहे हैं कि मांएं दिनभर फोन पर लगी रहती हैं बल्कि हम ते यह कहने कि कोशिश कर रहे हैं अब समय बदल गया है। अब मांएं अपने बच्‍चों को अच्‍छी से अच्‍छी परवरिश देना चाहती हैं और इसके लिए वो इंटरनेट पर घंटों बिताती हैं।
शिशु काे दिन में कितनी बार दूध पिलाना है, उसे ठोस आहार में क्‍या-क्‍या खिला सकते हैं, उसका विकास उसकी उम्र के हिसाब से हो रहा है या नहीं, बच्‍चे को कितना खाना खिलाना चाहिए और बच्‍चों के लिए फिजिकल एक्टिविटी कितनी जरूरी है, ये कुछ बातें हैं जो अक्‍सर भारतीय मांएं इंटरनेट पर देखती होंगी।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Mansi Zaveri ,Google ,Center Phone ,Indian Mom ,Popular App ,Age Mom Her ,Hisd Her ,Physical Activity ,Indian Internet ,மான்சி ஜவேரி ,கூகிள் ,மையம் தொலைபேசி ,இந்தியன் அம்மா ,பாப்யுலர் செயலி ,உடல் நடவடிக்கை ,இந்தியன் இணையதளம் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.