comparemela.com


Indian Idol 12 Finale Episode
instagram
Indian Idol 12 Finale Episode : रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12 Finale) का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को होगा. खास बात यह है कि ग्रैंड फिनाले का एपिसोड सोनी टीवी पर 12 घंटे (दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे) तक चलेगा. चैनल ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो के साथ 'द ग्रेटेस्ट ग्रैंड फिनाले एवर' की अनाउंसमेंट कर दी है. पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, शनमुखप्रिया, निहाल टैरो और सायली कांबले के बीच कड़ा मुकाबला होगा.
इंडियन एक्सप्रेस के साथ खास बातचीत में निर्देशक नीरज शर्मा ने कहा, “अगर कोई महामारी नहीं होती, तो हम एक बड़े स्टेडियम में फिनाले की मेजबानी करते, और हमें विश्वास है कि यह एक बिक-आउट शो होता. इस सीज़न को बहुत पसंद किया गया है और इसके आखिरी एपिसोड को देखते हुए, हम कुछ खास करना चाहते थे और इस तरह दिमाग में 12 घंटे का एपिसोड का ख्याल आया.”
उन्होंने आगे कहा कि, "यह एक बहुत बड़ा काम है और इसलिए हम पहले से कुछ परफॉरमेंस की शूटिंग करेंगे. साथ ही, बहुत सारे सरप्राइज और गेस्ट अपीयरेंस होने वाले हैं जो एपिसोड को पूरी तरह से मनोरंजक बना देंगे. ” वहीं लेटेस्ट प्रोमो से साफ है कि शो के फिनाले एपिसोड में 5 कंटेस्टेंट पहुंचने वाले हैं. अब 6 कंटेस्टेंट में से कौन बाहर होगा यह तो आनेवाले एपिसोड में पता चलेगा.

Related Keywords

Denmark ,Danish ,Pvndeep Rajan ,Kamblea Center ,Kantestenta Center ,Grand Finale August ,Indian Idol ,Grand Finale ,Her Social ,Greatest Grand Finale Ever ,Mohammed Danish ,டென்மார்க் ,டேனிஷ் ,இந்தியன் சிலை ,மாபெரும் இறுதி ,அவள் சமூக ,முகமது டேனிஷ் ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.