इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने रूस से 70 हजार AK-103 असॉल्ट राइफलों की खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। यह डील पुरानी हो चुकी इंसास की खेप को बदलने के लिए की गई है। खूफिया एजेंसियों ने भारत में सक्रिय आतंकवादी समूहों को अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों द्वारा छोड़े गए हथियार मिलने की आशंका जताई है। ऐसे में इस डील को अहम माना जा रहा है। | IAF, AK-103 assault rifles, Russia, INSAS rifles, Jammu and Kashmir, Srinagar, india russia defence deal