comparemela.com


fighter jet Rafale
IAF
नयी दिल्ली : चीन की गुस्ताखी का जवाब देने के लिए भारत ने अग्रिम मोर्चे पर लड़ाकू विमान राफेल तैनात किया है. बुधवार को भारतीय वायुसेना ने इस बात की जानकारी दी. राफेल की तैनाती से वास्तविक नियंत्रण रेखा के पूर्वी कमान पर भारत की ताकत बढ़ गयी है. भारत ने हासीमारा के वायुसेना एयरबेस पर फ्रांस से खरीदे गये राफेल फाइटर जेट को तैनात किया है.
बता दें कि इससे पहले हासीमारा में मिग-27 की तैनाती की गयी थी. राफेल के आ जाने के बाद मिग-27 को हटा दिया गया है और इसकी जगह राफेल की तैनाती की गयी है. पिछले दिनों खबरें आयी थी कि एलएसी पर चीन अपनी वायुसेना की ताकत बढ़ा रहा है. चीन ने करीब 16 वायुसेना एयरबेस को मजबूत बनाया है. इसमें से कई एयरबेस नये बनाये गये हैं.
भूटान के आसपास, अरुणाचल की सीमा पर भी चीनी एयरबेस बनाये जाने की खबर है. दो साल पहले हुए गलवान घाटी संघर्ष के बाद भारत और चीन के बीच तनाव अब तक कम नहीं हुआ है. हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी समकक्ष से मुलाकात में कहा कि भारत यथास्थिति पर कोई भी एकतरफा बदलाव स्वीकार नहीं करेगा.

Related Keywords

China ,India ,France ,Haryanaa Ambala , ,Fighter Jet Rafael ,Rafael Fighter Jet ,Fighter Jet ,End Akhnoor ,சீனா ,இந்தியா ,பிரான்ஸ் ,போராளி ஜெட் ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.