independence day latest news: मीनापुर के चैनपुर गांव के देशभक्त जुब्बा सहनी ने अंग्रेज थानेदार लुइस वालर की चिता मीनापुर थाना परिसर में ही सजा दी थी. लुइस वालर को मीनापुर थाने में जिंदा जला दिया गया. इसके बाद यूनियन जैक को उतार कर तिरंगा लहरा दिया गया. | 16 अगस्त 1942 का दिन भारत ही नहीं, बल्कि लंदन में भी सुर्खियों में था. उस दिन दोपहर का सूरज ढलान पर था. फिजा में खामोशी थी, जिसे चीरते हुए आजादी के दीवानों की टोली मीनापुर थाने पर पहुंच गयी. अंग्रेजों की ताबड़तोड़ गोली से चैनपुर गांव के वीर वांगुर सहनी शहीद हो गये. इसी के प्रतिशोध में मीनापुर के चैनपुर गांव के देशभक्त जुब्बा सहनी ने अंग्रेज थानेदार लुइस वालर की चिता मीनापुर थाना परिसर में ही सजा दी थी. लुइस वालर को मीनापुर थाने में जिंदा जला दिया गया. इसके बाद यूनियन जैक को उतार कर तिरंगा लहरा दिया गया.