increase in incidents of robbery and snatching as soon as the lockdown opens in delhi
Delhi News: लॉकडाउन खुलते ही लूट और झपटमारी की वारदात में इजाफा
Edited by
आशीष कुमार | नवभारत टाइम्स | Updated: 14 Jul 2021, 07:05:00 AM
Subscribe
Delhi Crime News: कोरोना के नए मामले कम होने की वजह से लॉकडाउन खोल दिया गया है, लेकिन लॉकडाउन खुलते ही राजधानी दिल्ली में लूट और झपटमारी की वारदात में इजाफा हुआ है।
जमकर पीटा फिर पर्स, मोबाइल लूट लिया, पैंट तक छीनकर भागे लुटेरे... दिल्ली का यह वीडियो डराता है
Subscribe
हाइलाइट्स:
लॉकडाउन खुलते ही लूट और झपटमारी की वारदात में इजाफा
शकरपुर इलाके में कंपनी के कर्मचारी से 7 लाख कैश की लूट
दिल्ली के मंडावली में हमला कर जेब से निकाले 4 हजार रुपये
नई दिल्ली
लॉकडाउन खुलते ही लूट और झपटमारी में इजाफा हो रहा है। बदमाशों की नजर कैश लेकर चलने वाले लोगों पर है। पिछले दिनों कई मामले सामने आ चुके हैं। शकरपुर इलाके में कंपनी के कर्मचारी से सात लाख कैश लूट ले गए। मंडावली में एक कंपनी के अकाउंटेंट के गाल में कांच से हमला कर जेब से 4000 रुपये लूट ले गए बदमाश। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
शकरपुर से सरेराह 7 लाख लूट ले गए बदमाश
मनोज बोरा (30) गाजियाबाद स्थित खोड़ा के संगम विहार में रहते हैं। उनका परिवार उत्तराखंड के अल्मोड़ा में रहता है। वह नोएडा की एक कंपनी में फील्ड बॉय का काम करते हैं। कंपनी के मालिक के कहने पर वह 10 जुलाई की शाम 5:00 बजे प्रीत विहार से सात लाख रुपये की पेमंट लेने आए थे। रकम लेने के बाद वह शाम करीब 5:40 बजे विकास मार्ग से गीता कॉलोनी की तरफ मुड़े। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी। मनोज ने बैग आगे की तरफ लटका रखा था। बदमाशों ने उनसे जबरन बैग लूट लिया और गीता कॉलोनी की तरफ फरार हो गए। पीड़ित का दावा है कि यह सब इतनी जल्दी में हुआ कि वह काफी घबरा गए और बदमाशों का विरोध तक नहीं कर सके। दोनों बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था। उन्होंने वारदात की सूचना अपने मालिक को दी, जिसने पुलिस कॉल करने की सलाह दी। पुलिस ने मनोज से पूछताछ की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
मंडावली में हमला कर जेब से निकाले 4 हजार
गौतम प्रसाद (56) नोएडा में रहते हैं। साउथ गणेश नगर इलाके में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में बतौर अकाउंटेंट काम करते हैं। वह 10 जुलाई शाम 6:30 बजे ऑफिस की तरफ पैदल ही जा रहे थे। मदर डेरी के पास बाइक पर सवार दो लोगों ने उन्हें रोक लिया। बाइक के आगे एक बच्ची भी बैठी थी। वह युवक कहने लगा कि तुमने मेरे पिताजी को चाकू मारा है। मैंने तुम्हें पहचान लिया है। एक कांच के ग्लास से गाल पर हमला किया और जेब से चार हजार रुपये निकाल लिए। कहने लगा कि अगर पुलिस में शिकायत की तो चाकू मार देंगे।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें