In Bihar, many traders are taking GST number just to take loan. do not file return | कौशिक रंजन, पटना. राज्य में केंद्र और स्टेट जीएसटी के अंतर्गत निबंधित व्यापारियों की संख्या करीब पौने छह लाख है. इसमें दो लाख से ज्यादा व्यापारी ऐसे हैं, जो रेगुलर रिटर्न दायर नहीं करते या रिटर्न ही दायर नहीं करते हैं. इसकी मुख्य वजह टैक्स में हेरा-फेरी करने की प्रवृत्ति के अलावा सिर्फ लोन लेने के लिए जीएसटी नंबर लेना भी है.