श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर भगवान श्री कृष्ण के जन्म के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर साल बृजभूमि आते हैं. इस दौरान यहां काफी भीड़ रहती है. ऐसे में इस साल श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान बनाया हैं, 29 से 31 अगस्त तक के लिए बनाए गए इस ट्रैफिक प्लान में श्री कृष्ण जन्मस्थान क्षेत्र के आसपास नो व्हीकल जॉन रखा गया हैं. | श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2021 (Krishna Janmashtami 2021) के मौके पर बृजभूमि में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैफिक व्यवस्थाओं में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं.