खबरें हैं कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार सुबह दिल्ली जाएंगे और दोपहर 12 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। सियासी सयानों का मानना है कि जहां शिवराज सिंह चौहान के समर्थक इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें क्या जिम्मेदारी दी जाती है, वहीं बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व इस उलझन में है कि यदि शिवराज सिंह चौहान को उनके सियासी कद के सापेक्ष बड़ी और सम्मानजनक जिम्मेदारी नहीं दी गई, तो लाड़ली बहनें 2024 के चुनाव में पता नहीं क्या करेंगी।