ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन द्वारा भारत में लीगल फीस के नाम पर 8,546 करोड़ रुपए का भुगतान दिखाने का भंडाफोड़ होने के बाद कंपनी सवालाें के घेरे में आ गई है। कानून के जानकारों का कहना है कि भारत में इतनी बड़ी लीगल फीस असंभव है। संभवत: इस राशि का इस्तेमाल घूस देने, मनी लॉन्ड्रिंग में या टैक्स चोरी के लिए किया गया है। छोटे कारोबारियों के संगठन कैट ने भी कहा है कि अमेजन ने ई-कॉमर्स के नियम बदलवाने के लिए इस राश... | How legal fee of Rs 8,546 crore is possible in 2 years; The company came under question