special story: कोरोना ने बच्चों को काफी तकलीफ दी है। उनका घर के आसपास खेलने-कूदने जाना और स्कूल जाना तो रुका ही, त्योहारों की खुशी भी फीकी रही। इस साल कोरोना की दूसरी लहर ने बहुत-से परिवारों को काफी तगड़ा झटका दिया और अब जाकर हालात कुछ सामान्य हुए हैं। इस बीच तीसरी लहर आने की आशंका के चलते अधिकतर पैरंट्स अब भी अपने बच्चों को घरों से बाहर भेजने से डरते हैं।