अफगानिस्तान और उसके बाशिंदों की झलक हिंदी फिल्मों में देखने को मिलती रही है। अफगानिस्तान का पठान ऐसा किरदार रहा है जिसका बॉलीवुड वालों ने समय-समय पर उपयोग किया है। पठान, यानी कि 6 फीट से भी ज्यादा ऊंचा, हट्टा-कट्टा आदमी। जो एक अलग ही लहजे में हिंदी बोलता है। ऊपर से सख्त नजर आता हो, लेकिन दिल से मुलायम होता है। कुछ फिल्मों में शुरुआत में पठान को थोड़ा निगेटिव दिखाया जाता है और बाद में उसका हृदय परिवर्तन होता है और फिर वह हीरो का पूरी फिल्म में साथ देता है।