इंटरनेट डेस्क। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे वीरभद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद आज गुरुवार सुबह निधन हो गया। वीरभद्र सिंह 87 साल के थे। शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। अस्पताल अधीक्षक ने ये जानकारी दी है।
Himachal Pradesh | Former Himachal Pradesh Chief Minister & Congress leader Virbhadra Singh passes away at 87 after battling with prolonged illness in early hours of the day: Medical Superintendent Dr Janak Raj, Indira Gandhi Medical College and Hospital, Shimla
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, वीरभद्र सिंह का सुबह करीब चार बजे निधन हुआ है। सिंह कोरोना वायरस से भी पीड़ित थे। हालांकि कोरोना पर उन्होंने जीत हासिल कर ली थी लेकिन कुछ दिनों बाद ही उनकी तबियत फिर से बिगड़ जाने से उनके मल्टी-ऑर्गन फेल्योर हो गए थे।
वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वहीं नौ बार विधायक और पांच बार सांसद भी रहे थे। उनका बेटा विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण से विधायक है।
Mortal remains of former Himachal Pradesh CM & Congress leader Virbhadra Singh being taken to medical college for embalming (medical procedure).
Later, the mortal remains will be taken to his residence from Shimla's Indira Gandhi Medical College and Hospital. pic.twitter.com/Q7RH7wJ4L2
— ANI (@ANI) July 8, 2021