एक दौर था जब महिलाएं अपनी सेहत और बॉडी शेप को पूरी तरह इग्नोर करती थीं। लेकिन अब हर महिला अपनी फिगर को मेंटेन करने की पूरी कोशिश करती है, ताकि वो हर उम्र में अट्रैक्टिव दिखें। क्या आप जानती हैं कि वर्कआउट केवल फैट कम करने और जवां दिखने के लिए ही कारगर नहीं है, बल्कि ये आपकी ब्रेस्ट के लिए भी बेहद फायदेमंद है। एक्सरसाइज से मसल्स कांट्रेक्शन और रिलेक्सेशन से वो खास एरिया टोन होता है, जिससे ब्रेस्ट ... | रोजाना वर्कआउट से महिलाएं मोटापे, डायबिटीज, शुगर जैसी लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों से दूर रह सकती हैं। दिमाग के लिए एंटीडिप्रेशन दवा की तरह काम करता है। हार्मोन प्रोफाइल ठीक रहेगी तो ब्रेस्ट के लिए भी ये बेस्ट है। ब्रेस्ट मसल्स को कसाव की जरूरत होती है।