comparemela.com


haryana lockdown news cinema halls not opening in gurgaon due to movies shortage
Haryana Unlock Guidelines: हरियाणा सरकार ने दी परमिशन लेकिन अभी नहीं खुलेंगे सिनेमाहॉल, जानिए क्‍यों
Written by
एनबीटी डेस्क | नवभारत टाइम्स | Updated: 13 Jul 2021, 09:31:00 AM
Subscribe
Haryana Lockdown Guidelines: हरियाणा में 19 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। हालांकि अनलॉक के तहत, सिनेमाघर, स्‍पॉ, कोचिंग सेंटर और पूल खुल सकते हैं।
 
कोरोना: ये दो राज्य बने 'पहेली', आखिर घट क्यों नहीं रहे केस?
Subscribe
हाइलाइट्स:
प्रदेश सरकार की अनुमति के बावजूद सिनेमाहॉल संचालकों ने किया फैसला
महाराष्‍ट्र में सिनेमा हॉल खुलेंगे, तभी आएंगी नई फिल्‍मों की रिलीज
फिलहाल डाउट क्लियर करने के लिए ही कोचिंग आ सकेंगे स्‍टूडेंट्स
स्विमिंग पूल अभी सिर्फ खिलाड़‍ियों के लिए ही खुलेंगे
गुड़गांव
प्रदेश सरकार ने हरियाणा में 19 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है, लेकिन कुछ ढील देते हुए सिनेमाहॉल, स्पा, कोचिंग सेंटर और स्विमिंग पूल खोलने की परमिशन दे दी है। इस आदेश के बाद भी संचालकों ने सिनेमाहॉल अभी न खोलने का फैसला किया है। उनका तर्क है कि अभी दर्शकों तक पहुंचाने के लिए कोई नया कंटेंट नहीं है, इसलिए नियमित तौर पर इन्हें खोलने में थोड़ा वक्त लगेगा। वहीं, 50% क्षमता के साथ सुबह 6 से रात 8 बजे तक स्पा खोले जा सकेंगे, इससे इनके संचालक काफी खुश हैं, उनका कहना है कि ग्राहकों के लगातार फोन आ रहे थे। स्विमिंग पूल खुलेंगे, लेकिन अभी एथलीट और तैराक ही यहां प्रैक्टिस कर सकेंगे। उधर, कोचिंग सेंटरों में भी केवल उन्हीं छात्रों को बुलाया जाएगा, जिसकी अलग से कुछ क्वैरी है। यहां क्लासेज ऑनलाइन ही चलेंगी।
महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल खुलेंगे, तभी आएंगी नई रिलीज
मिराज सिनेमा के एमडी अमित शर्मा ने बताया कि जब तक महाराष्ट्र में सिनेमाघर नहीं खुल जाते, तब तक हिंदी कंटेंट आना मुश्किल है। अभी हमारे पास 5 से 7 इंग्लिश मूवीज का कंटेंट है। शुरुआत में उसे ही चलाया जाएगा, लेकिन अगस्त के पहले सप्ताह में ही सिनेमा हॉल खोलने की प्लानिंग है। वहीं, उम्मीद है कि महाराष्ट्र में भी अगस्त में सिनेमा हॉल खुल जाएंगे, जिसके बाद हिंदी कंटेंट आना शुरू हो जाएगा। एमजीएफ पीवीआर यूनिट हेड गौरव चौहान ने बताया कि अभी नया कंटेंट उनके पास नहीं है। इसलिए अभी केवल पीवीआर में साफ-सफाई और सैनिटाइज करवाया जा रहा है। मैनेजमेंट की ओर से ही आगे फैसला किया जाएगा। 28 मार्च से पीवीआर बंद हैं।
पीवीआर सिनेमा से गगनदीप ने बताया कि कोविड-19 के चलते एक लंबे समय से पीवीआर बंद है। कोविड की पहली लहर के बाद भी सिनेमा हॉल लंबे समय तक बंद रखे गए थे। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। ताकि पहले की तरह पीवीआर एक बार फिर से चलें। अभी मूवी भी कम रिलीज हो रही हैं, इसका असर भी कुछ समय तक दिखेगा।
डाउट क्लियर करने के लिए ही कोचिंग सेंटर में आ सकेंगे छात्र
विद्यामंदिर क्लासेस कोचिंग सेंटर के अकैडमी डायरेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि शुरुआत में अभी ऑनलाइन ही कोचिंग क्लासेज चलाई जाएंगी। डाउट क्लियर करने के लिए बच्चों को बुलाया जा सकता है, लेकिन उससे पहले अभिभावकों की सहमति जरूरी है। धीरे-धीरे ही पूरी तरह से सेंटर खोले जाएंगे। आईटी करियर इंस्टिट्यूट की ओनर इंदुबाला ने बताया कि कोविड-19 के चलते अभी स्टूडेंट कम हो गए हैं। लेकिन दोबारा से इंस्टिट्यूट खोलने से स्टूडेंट के आने की उम्मीद है।
लंबे समय से स्पा खुलने का था इंतजार, आज से ही खोल देंगे
रॉयल स्पा की मैनेजर मोनिका शर्मा बताती हैं कि लोग लंबे समय से स्पा खुलने का इंतजार कर रहे हैं। कई कस्टमर के कॉल भी आते हैं। ऐसे में अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकते हैं, जिससे यहां काम करने वाले लोगों के साथ-साथ कस्टमर को भी काफी राहत मिलेगी।
स्विमिंग पूल में शुरू होगी प्रैक्टिस
सेक्टर-14 स्थित बाबा गंगनाथ स्विमिंग पूल के ओनर संदीप टोकस ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए सभी नॉर्म्स को पूरा कर दिया गया है। पिछले वर्ष भी वह अपने डॉक्युमेंट्स उपायुक्त के पास जमा करवा चुके थे। स्विमिंग पूल केवल खिलाड़ियों के लिए ही खुल रहे हैं। ऐसे में मंगलवार से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के आने की उम्मीद है। स्विमिंग पूल में सभी नियमों के तहत साफ-सफाई से लेकर सैनिटाइजेशन का काम करवा दिया गया है।
जिला खेल अधिकारी जेजी बनर्जी ने बताया कि ‌खिलाड़ियों व स्विमर्स के लिए ही‌ स्विमिंग पूल में तैराकी के निर्देश हैं। वहीं स्विमिंग पूल खोलने के ल‌िए जिला खेल विभाग से अनुम‌ति लेनी होगी। बिना अनुमति एवं नियमों का उल्लंघन करके स्विमिंग पूल खोला गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीरNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Gurgaon ,Haryana ,India ,Amit Sharma ,Sandeep Tokas ,Monica Sharma ,Centera Academy ,Haryana Guidelines ,Her Director ,Academy Directors Kumar ,Center Open ,குர்கான் ,ஹரியானா ,இந்தியா ,அமித் ஷர்மா ,மோனிகா ஷர்மா ,மையம் திறந்த ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.