comparemela.com


gorakhpur woman died by suicide fed up with blackmailing by gangrape accused
Gorakhpur News: गैंगरेप का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे दरिंदे, महिला ने की आत्महत्या.. आरोपियों को बताया जिम्मेदार
Raghavendra Shukla | Lipi | Updated: 10 Jul 2021, 10:12:00 AM
Subscribe
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है। गैंगेरेप की शिकार महिला ने आरोपितों की प्रताड़ना पर खुदकुशी कर ली है। गैंग रेप के आरोपियों के खिलाफ पति की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। लेकिन आरोपियों को पकड़ने में लापरवाही बरत रही थी। इस वजह से पीड़िता को आत्महत्या करनी पड़ी।
 
गोरखपुर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस की लापरवाही से फरार चल रहे रेप के आरोपियों की प्रताड़ना से तंग आकर एक नवविवाहिता को शुक्रवार को खुदकुशी करनी पड़ी। पीड़िता को आरोपी गैंगरेप का वीडियो बनाकर बार-बार ब्लैकमेल कर रहे थे। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंची फरेंसिक टीम घटनास्थल से नमूना एकत्रित कर उसकी जांच में जुट गई है।
ब्लैकमेल कर बार-बार करते रहे रेप
गोरखपुर के बांसगांव के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को तहरीर दी है कि पड़ोसी गांव गजारी के मनीष यादव, सचिन यादव, प्रिंस यादव, शुभम यादव, उदयभान यादव और अपने ननिहाल में रहने वाले अभिजीत प्रजापति ने मेरी पत्नी और बहन के साथ महीनों पूर्व सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके साथ ही अभिजीत ने अपने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया था। अभिजीत और उसके साथी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते पत्नी और बहन को ब्लैकमेल कर लगातार दुष्कर्म कर रहे थे।
खुलेआम घुम रहे थे आरोपी
एसएसपी के आदेश से बांसगांव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 19 जून को धारा रेप और पॉक्सो ऐक्ट की धारा 5 व 6 के तहत केस दर्ज किया था। इसकी विवेचना इंस्पेक्टर राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह कर रहे हैं। इस बीच इंस्पेक्टर ने मुख्य अभियुक्त अभिजीत को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजवा दिया था। दूसरी तरफ सरेआम घूम रहे अन्य आरोपी नीलम और मीना की हरकत जारी रही।
आरोपियों को नहीं किया गिरफ्तार
आरोप है कि पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में जिनके खिलाफ केस दर्ज किया था, उनकी गिरफ्तारी न होने से विवाहिता अवसाद में थी। विवाहिता के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने मौत के लिए दुष्कर्म के आरोपियों की प्रताड़ना को जिम्मेदार माना है। हालांकि पुलिस अभी यही नहीं तय कर पाई है कि विवाहिता ने खुदकुशी की है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह साफ होगी।
फांसी लगाकर दी जान
आरोप है कि इससे तंग आकर महिला ने शुक्रवार को अपने कमरे में पंखे के सहारे गले में साड़ी बांधकर फांसी लगाकर जान दे दी। महिला ने अपने सुसाइड नोट में दुष्कर्म के आरोपितों को मौत का जिम्मेदार बताया है। सीओ श्यामदेव ने कहा कि शव का पीएम रिपोर्ट आने के पहले मौत की वजह बता पाना संभव नहीं है। पूर्व में दर्ज केस में मुख्य आरोपी को जेल भेजा जा चुका है। अन्य की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए एसएचओ को निर्देश दे दिया गया है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Udaybhan Smith ,A Manish Smith ,Gorakhpura Bansganv ,Rana Devendra ,Shubham Smith ,Sachin Smith , ,Gorakhpur Uttar Pradesh ,Tahrir The ,Manish Smith ,Prince Smith ,Pokso Act ,Inspector Rana Devendra ,கொரக்புர் உத்தர் பிரதேஷ் ,ப்ரிந்ஸ் ஸ்மித் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.