Gold and silver priceदेश के अलग- अलग राज्यों में अगर सोने के भाव के उतार चढ़ाव को समझने की कोशिश करें तो मध्यप्रदेश में भी सोना और चांदी की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. अगस्त महीने की शुरुआत से ही सराफा बाजार में सोना चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की जा रही है. gold price details | सोने की कीमत 46446 रुपये प्रति 10 ग्राम गुरुवार से अबतक अगर सोने का भाव देखें तो अब भी ये करीब 1200 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है. आज चांदी वायदा में भी 150 रुपये की मामूली सुस्ती दिख रही है. यानी जिस लेवल पर चांदी वायदा कल बंद हुआ था, आज करीब करीब उसी लेवल पर है.