comparemela.com


glenmark life sciences ipo opening today, know the share price details and you should invest or not
Glenmark Life Sciences IPO: ग्लेनमार्क साइंसेस समेत आज खुल रहे हैं ये दो आईपीओ, पैसे लगाकर तगड़ा मुनाफा कमाने का है मौका!
Curated by
अनुज मौर्या | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Jul 27, 2021, 9:01 AM
Subscribe
Glenmark Life Sciences IPO: आज यानी 27 जुलाई से ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेस का आईपीओ खुल रहा है। कंपनी के आईपीओ में 29 जुलाई तक निवेश किया जा सकता है। ग्लेनमार्क लाइफ ने प्रति शेयर 695-720 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ आने से पहले ही इसके शेयरों की ग्रे मार्केट में कीमत 20 फीसदी प्रीमियम पर पहुंच गई है।
 
हाइलाइट्स
आज यानी 27 जुलाई से ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेस का आईपीओ खुल रहा है।
कंपनी के आईपीओ में 29 जुलाई तक निवेश किया जा सकता है।
ग्लेनमार्क लाइफ ने प्रति शेयर 695-720 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।
आईपीओ आने से पहले ही इसके शेयरों की ग्रे मार्केट में कीमत 20 फीसदी प्रीमियम पर पहुंच गई है।
नई दिल्ली
Glenmark Life Sciences IPO: आज यानी 27 जुलाई मंगलवार को ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेस (Glenmark Life Sciences) का आईपीओ (IPO) खुल रहा है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। उसत प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी आईपीओ से 1,513.6 करोड़ रुपये जुटा सकती है। कंपनी के आईपीओ में 29 जुलाई तक निवेश किया जा सकता है। आईपीओ आने से पहले ही इसके शेयरों की ग्रे मार्केट में कीमत 20 फीसदी प्रीमियम पर पहुंच गई है। तमाम विशेषज्ञ इस कंपनी के आईपीओ में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं।
क्या रखी है शेयर की कीमत?
कंपनी 1,060 रुपये के नए शेयर आईपीओ में जारी करेगी। हर शेयर की फेस वैल्यू (Face Value) 2 रुपये होगी। ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के तहत कंपनी के प्रमोटर अपने 63 लाख शेयर बेचेंगे। इस आईपीओ में निवेश करने के लिए आपको कम से कम 20 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी।
कम से कम कितना करना होगा निवेश?
इस तरह प्राइस बैंड के निचले स्तर पर आपको कम से कम 13,900 रुपये का निवेश करना होगा। प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर आपको कम से कम 14,400 रुपये का निवेश करना होगा। आप 20 शेयरों के गुणक में ज्यादा शेयरों के लिए भी बोली लगा सकते हैं।
50 फीसदी शेयर रखे हैं रिजर्व
कंपनी ने 50 फीसदी शेयर योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए रिजर्व रखा है। 15 फीसदी शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व हैं। बाकी 35 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों के लिए रखा गया है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों ही स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। ग्लेनमार्क लाइफ की प्रतिद्वंद्वी कंपनियों में डिवीज लेबोरेट्रीज (Divis Laboratories), लॉरस लैब्स (Laurus Labs), शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare), आरती ड्रग्स (Aarti Drugs) और सोलारा एक्टिव फार्मा (Solara Active Pharma) शामिल हैं।
जुलाई में आने वाला पांचवां आईपीओ
ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेस फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) की सब्सिडियरी है। पहले कंपनी ने आईपीओ से 1,600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी। लेकिन, अब उसने आईपीओ का आकार घटा दिया है। कंपनी ने इस साल अप्रैल में सेबी को आईपीओ के लिए आवेदन भेजा था। यह जुलाई में आने वाला पांचवां आईपीओ होगा। इससे पहले जीआर इफ्राप्रोजेक्ट्स, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जोमैटो और तत्व चिंतन फार्मा अपना आईपीओ पेश कर चुके हैं।
आज ही खुल रहा है ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेस लिमिटेड का आईपीओ
ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेस लिमिटेड कैटेगरी-1 की मर्चेंट बैंकर कंपनी है, जिसका आईपीओ आज यानी 27 जुलाई मंगलवार को खुल रहा है। यह कंपनी तमाम एसएमई को फाइनेंशियल और कंसल्टेंसी सेवाएं देती है। यह आईपीओ 30 जुलाई को बंद होगा। इसके एक शेयर की कीमत 170 रुपये तय की गई है और इसमें 3,01,600 शेयर हैं।
What is Penny Stocks: भंगार शेयर, जो किसी को मालामाल कर देते हैं तो किसी को कंगाल!
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

New Delhi ,Delhi ,India , ,A Glenmark Life Sciences ,Clean Science End Technology ,Glenmark Sciences ,Glenmark Life Sciences ,Glenmark Life ,July Tuesday ,Lazarus Labs ,Shilpa Medicare ,Life Sciences Pharma ,Company Glenmark Pharmaceuticals ,Science End Technology ,புதியது டெல்ஹி ,டெல்ஹி ,இந்தியா ,க்ளேண்மர்க் வாழ்க்கை அறிவியல் ,க்ளேண்மர்க் வாழ்க்கை ,ஜூலை செவ்வாய் ,ஷில்பா மருத்துவ ,வாழ்க்கை அறிவியல் பார்மா ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.