सीरियल ''गुम हैं किसी के प्यार में'' फेम अभिनेत्री यामिनी मल्होत्रा के लिए मंगलवार की रात किसी भंयकर सपने जैसी रही। दरअसल, एक दुर्घटना में यामिनी मल्होत्रा की चलती कार में आग लग गई। जब ये हादसा हुआ उस वक्त एक्ट्रेस कार में ही सवार थीं हालांकि इस दुर्घटना में यामिनी तो बाल बाल बच गईं। आग की लपटों को बढ़ता देख वह तुरंत ही अपनी गाड़ी से नीचे उतर गईं। जैसे ही वह कार से निकली तो देखते ही देखते आग की लपटें इतनी बढ़ गई कि उनकी गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।