ghaziabad police arrested five people who are involved in robbery
Ghaziabad News: गाजियाबाद में इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट बन डकैती डालने आए 5 बदमाश गिरफ्तार
Edited by
शशि मिश्रा | नवभारत टाइम्स | Updated: 18 Jul 2021, 09:45:00 AM
Subscribe
जानकारी के अनुसार, 12 जुलाई की घटना से पहले 2 बार गैंग के बदमाश एलआईसी के एजेंट बनकर आदित्य वर्ल्ड सिटी में गए थे। इस दौरान उन्होंने बुजुर्ग महिला उमा राजपूत और उनके घर के बारे में जानकारी जुटाई।
मिशन यूपी के लिए जमीन पर उतरीं प्रियंका गांधी, टॉप न्यूज
Subscribe
हाइलाइट्स
अगर कोई व्यक्ति घर के बाहर आकर खुद को इंश्योरेंस कंपनी का एजेंट बताए तो उस पर तत्काल विश्वास ना करें
ऐसा करने वाले अपराधी भी हो सकते हैं जो मौका मिलते ही लूट की वारदात को अंजाम देंगे और फरार हो जाएंगे
इसी तरह की वारदात को करने वाले एक गैंग को यूपी में गाजियाबाद की कविनगर पुलिस ने पकड़ा है, 5 अरेस्ट
गाजियाबाद
अगर कोई व्यक्ति आपको फोन पर या फिर घर के बाहर आकर खुद को इंश्योरेंस कंपनी का एजेंट बताए तो उस पर तत्काल विश्वास कर घर में प्रवेश ना करने दें। ऐसा करने वाले अपराधी भी हो सकते हैं जो मौका मिलते ही लूट या डकैती की वारदात को अंजाम देंगे और फरार हो जाएंगे।
इसी तरह की वारदात को करने वाले एक गैंग को यूपी में गाजियाबाद की कविनगर पुलिस ने पकड़ा है। इस गैंग के 5 लोग पुलिस गिरफ्त में हैं। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने स्वीकार किया है कि वे पहले रेकी करते हैं फिर डकैती व लूट की वारदात को अंजाम देते हैं।
आदित्य वर्ल्ड सिटी में भी डकैती का किया था प्रयास
12 जुलाई को इन्हीं बदमाशों ने आदित्य वर्ल्ड सिटी में डकैती डालने का प्रयास किया था। हालांकि परिवार के सदस्यों के घायल होने के बावजूद भिड़ने के कारण उन्हें भागना पड़ा था। थाना प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि डकैती के प्रयास के मामले में गिरफ्तार अंकित, कुलदीप, सौरभ यादव, तालिब और गौरव के पास से 2 तमंचे, 3 चाकू बरामद किए गए हैं।
2 बार रेकी कर बुजुर्ग के अकेले होने की जानकारी पर बनाया प्लान
जानकारी के अनुसार, 12 जुलाई की घटना से पहले 2 बार गैंग के बदमाश एलआईसी के एजेंट बनकर आदित्य वर्ल्ड सिटी में गए थे। इस दौरान उन्होंने बुजुर्ग महिला उमा राजपूत और उनके घर के बारे में जानकारी जुटाई। इस दौरान उन्होंने इंश्योरेंस के बारे में जानकारी देने के बहाने परिवार के पुरुष सदस्यों के आने की टाइमिंग के बारे में पता किया।
जब उन्हें पता चला कि महिला दोपहर के समय अकेली होती है तो वह अपने गैंग के साथ पहुंचे। उन्होंने अपने आप को एलआईसी एजेंट बताकर बुजुर्ग से बात करना शुरू किया। इसके बाद गर्मी होने की बात कही और पानी मांगा। इतनी देर में इनके और साथी घर के अंदर आ गए और उन्होंने महिला को बंधक बना लिया। हालांकि इस दौरान घर में उनका बेटा मौजूद था। वह बदमाशों से भिड़ गया। हल्ला होने के कारण सभी वहां से भाग निकले।
खोड़ा में मुलाकातों के दौरान बना गैंग
इस गैंग को कुलदीप लीड करता है। वहीं अंकित पूर्व में जेल जा चुका है। खोड़ा एक पॉइंट पर कई बार मुलाकात के बाद सभी में दोस्ती हुई और उन्होंने वारदात की प्लानिंग की। गैंग में शामिल अंकित 2015 में मर्डर के मामले में जेल जा चुका है। जहां उसका संपर्क कुछ लूट और डकैती करने वाले गैंग से हुए। वहीं से वारदात के तरीकों के बारे में जानकर उसने कुलदीप के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग की थी।
बाइक से आए पकड़ में
इस मामले में पुलिस बदमाशों तक मौके पर मिली बाइक से पहुंची। बुजुर्ग महिला के बेटे द्वारा विरोध करने पर आरोपित वहां से भागने लगे। इस दौरान एक अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। उसी बाइक के आधार पर गैंग तक पुलिस पहुंची और सभी को गिरफ्तार किया। बाइक गिरफ्तार एक आरोपित के नाम पर ही रजिस्टर थी।
रहें सावधान
- इंश्योरेंस, कुरियर समेत किसी भी नाम से कोई अनजान आए तो उसे घर में प्रवेश न दें।
- कोई अनजान किसी भी नाम से आकर परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी मांगे तो अलर्ट हो जाएं और पुलिस को जानकारी दें।
- कोई फोन कर इंश्योरेंस या अन्य कोई पॉलिसी में अच्छे लाभ का ऑफर दे तो भी पूरा कन्फर्म होने तक उसे परिवार के बारे में पूरी जानकारी देने से बचें और घर में ना आने दें।
- कोई संदिग्ध कई बार घर के आसपास दिखे तो उसकी फोटो क्लिक कर पुलिस को इस बारे में बताएं।
- अनजान लोगों को घर के लोगों के बाहर आने-जाने के समय के बारे में जानकारी न दें। बदमाश इसी का फायदा उठाकर वारदात करते हैं।
सांकेतिक चित्रNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें