genelia dsouza looks drop dead gorgeous for shahid kapoor mira rajput wedding reception
शाहिद-मीरा की शादी में जेनेलिया डिसूजा ने पहन डाले इतने हल्के कपड़े कि दुल्हन को छोड़ उन्हें ही देखने लगे लोग
Authored by
Subscribe
बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia Dsouza) के पास न केवल एक सुंदर चेहरा है बल्कि एक्ट्रेस के स्टाइल में ग्लैमर-सेक्सीनेस और ऊम्फ फैक्टर भी कोई कमी नहीं है। ऐसा ही कुछ हमें तब देखने को मिला, जब इस हसीना को शाहिद कपूर-मीरा राजपूत की शादी में देखा गया।
शाहिद-मीरा की शादी में जेनेलिया डिसूजा ने पहन डाले इतने हल्के कपड़े कि दुल्हन को छोड़ उन्हें ही देखने लगे लोग
बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) उन हसीनाओं में से एक हैं, जो फिल्मी पर्दे से कोसों दूर रहने के बाद भी अपनी बोल्ड-ब्यूटीफुल एंड बबली पर्सनैलिटी की वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। जेनेलिया न केवल इंडियन खूबसूरती का परफेक्ट मिक्स है बल्कि उनकी स्टाइल इमेज बहुत ज्यादा चमक-दमक वाली भी नहीं है। यही एक कारण भी है एक्ट्रेस के लुक्स में एनर्जी और फ्रेशनेस का परफेक्ट बैलेंस हमेशा ही एकदम टॉप पर होता है।
हालांकि, जेनेलिया हर तरह के ऑउटफिट्स को बहुत ही खूबसूरती और एफर्टलेस तरीके से कैरी कर लेती हैं लेकिन ट्रेडिशनल इंडियन स्टाइल के कपड़ों में उनकी फैशन सेंसिबिलिटी एकदम निखर के आती है, जो न एक्ट्रेस पर बहुत ज्यादा अच्छे लगते हैं बल्कि एक जैसे कपड़े पहनने के बाद भी वह बोरिंग नहीं लगतीं। ऐसा हम यूं ही नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) की शादी की तस्वीरें इस बात की गवाह हैं, जहां जेनेलिया का लीग से हटकर कपड़े पहनना आज भी लोगों से भुलाए नहीं भूलता। (फोटो साभार-BCCL, इंडिया टाइम्स)
जेनेलिया लगीं दुल्हन से ज्यादा खूबसूरत
दरअसल, यह बात साल 2015 में आयोजित बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के वेडिंग रिसेप्शन की है, जहां जेनेलिया अपने पति रितेश देशमुख के बिना एकदम हटकर अंदाज़ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंची थीं। इस स्टार स्टड्स पार्टी के लिए जेनेलिया ने इंडियन फेमस फैशन डिज़ाइनर श्यामल एंड भूमिका के कलेक्शन से हेवी घेर वाला पेस्टल ग्रीन अनारकली सूट पहना था, जो न केवल एक्ट्रेस की एलिगेंट पर्सनैलिटी के साथ परफेक्टली मैच कर रहा था बल्कि वह नई-नेवली दुल्हन को भी कड़ी टक्कर दे रही थीं। देवर की शादी में जब चमचमाता लहंगा पहन पहुंच गईं जेनेलिया डिसूजा, बिल्कुल दुल्हन सी दिख रही थीं एक्ट्रेस
ऊपरवाले ने भी फुर्सत से बनाया होगा
जेनेलिया डिसूजा ने अपने लिए जो पेस्टल ग्रीन कलर का सेट चुना था, वह एक तरह का फ्लोरलेंग्थ थ्री पीस अटायर था, जिसमें ए-लाइन कुर्ते के साथ मैचिंग का दुपट्टा और बॉटम शामिल थी। ऑउटफिट को बनाने में पूरी तरह नेट-चार्मिस साटन, सेनील, जॉर्जेट मिक्स शिफॉन जैसे मिक्स्ड फैब्रिक का इस्तेमाल किया था, जो लाइटवेट होने के साथ-साथ आरपार दिखने वाला कपड़ा है।
अटायर में पूरी तरह रेशमी धागों का काम था, जिसमें बैक साइड भी मैचिंग की कढ़ाई को उकेरा गया था। इस स्टेटमेंट पीस में वेस्ट एरिया पर हॉरिजॉन्टल पैटर्न में स्टिचिंग की गई थी, जो ऑउटफिट की हेमलाइन को फ्री-फ्यूज लुक देते हुए प्लीट्स क्रिएट कर रहा था।
डिजाइन से लेकर नेकलाइन तक एकदम क्लासी
शीयर लुकिंग वाले इस ऑउटफिट में टूल फैब्रिक से राउंड नेकलाइन बनी थी, जिसे फुल स्लीव्स के साथ जोड़ा गया था। ऑउटफिट में बोल्डनेस ऐड करने के लिए नेक पोर्शन पर हेवी एम्ब्रोडरी की थी, जिसमें 3D डिटेलिंग के साथ फूल-पत्ती जैसे रूपांकन बने थे। ड्रेस की बैकसाइड को रिवीलिंग लुक दिया गया था, जिसमें आरपार दिखने वाले कपड़े पर हेवी कढ़ाई की थी।
यही नहीं, इस आउटफिट में स्किन शो को बैलेंस करने के लिए जेनेलिया ने जरी-जरदोज़ी कढ़ाई वाला दुपट्टा कैरी किया था, जिसे एक्ट्रेस ने अपने कंधें के एक साइड में डाला था। दुपट्टे के लिए ऑर्गेंजा फैब्रिक का इस्तेमाल किया था, जो ओवरऑल अटायर को एक अलग ही मॉडर्न टच दे रहा था। ईशा अंबानी की पार्टी में जब साटन की साड़ी पहनकर पहुंच गई थीं जेनेलिया डिसूजा, देखने वाले भी हो गए थे खूबसूरती के कायल
मेकअप एकदम पॉइंट पर
इस जटिल टोन-ऑन-टोन कढ़ाई वाले ऑउटफिट में सेक्सी स्पिन ऐड करने के लिए जेनेलिया ने किसी तरह की कोई हेवी ऑक्सिडाइज़्ड जूलरी कैरी नहीं की थी बल्कि डायमंड मेड ड्राप डाउन इयरिंग्स डाले थे। मेकअप के लिए एक्ट्रेस ने न्यूड टोन फाउंडेशन के साथ झिलमिलाता आइशैडो, बेसिक लाइनर, पिंक लिप्स, बीमिंग हाइलाइटर और बालों को मेसी लुक देते हुए साइड पार्टेड बन में स्टाइल किया था, जो ऑउटफिट के साथ एक अच्छा तालमेल बिठा रहे थे।
यही नहीं, अपने लुक को राउंड ऑफ करने के लिए जेनेलिया ने शिमरी पैटर्न वाले स्टाइलटोस और क्लच मैच किया था, जो ब्लिंगी चूड़ीदार बॉटम को बहुत ही खूबसूरती के साथ कॉम्पलिमेंट कर रहे थे।
मीरा की नहीं जमी दाल
एक तरफ जहां जेनेलिया डिसूजा अपने बोल्ड लुक से हर किसी का दिल जीत रही थीं वहीं इस दौरान दुल्हनिया बनीं मीरा राजपूत भी उनके आगे फीकी लग रही थीं। अपने वेडिंग रिसेप्शन के लिए मीरा राजपूत ने इंडियन फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइन किया हुआ टू पीस सेट पहना था, जिसमें क्रॉप टॉप के साथ बॉलगाउन स्कर्ट शामिल थी। मीरा का ऑउटफिट ब्लिंगी पैटर्न में था, जो उन पर तो काफी अच्छा लग रहा था लेकिन जेनेलिया के लुक के आगे एकदम फीका पड़ गया।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें