Bihar News: गया के प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात एक जवान को गोली लग गयी है. बंदूक की सफाई करने के दौरान जवान से गलती से फायरिंग हो गयी. गोली कंधे पर लगने से जवान जख्मी हो गये हैं. अस्पताल में इलाज चल रहा है. | गया के प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात एक जवान को गोली लग गयी. घायल अवस्था में जवान को फौरन अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. गोली की आवाज सुनते ही हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि हथियार साफ करने के दौरान जवान को गलती से अपने ही बंदूक से गोली लग गयी.