'गजनी','निशब्द' और 'हाउसफुल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस जिया खान ने 3 जून 2013 में अपने जुहू स्थित घर पर में आत्महत्या की थी। आज उनकी 8वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनके घर से कुछ नोट भी मिले थे जिसमें उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड आदित्य पंचोली द्वारा धोखा देने और उनका लापरवाही से अबॉर्शन करने की बात लिखी थी। इसके बाद आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सूरज को तकरीबन एक महीने की जेल हो गई थी फिर उन्हे... | From Jiah Khan to Sushant Singh Rajput, when these stars took their own lives at a young age