comparemela.com


facebook crosses $1 trillion market cap for the first time
फेसबुक का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर के पार, जानिए क्यों आया शेयर में उछाल
Dil Prakash | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 29 Jun 2021, 07:41:00 AM
Subscribe
मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की अगुवाई वाली दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) ने पहली बार यह मुकाम हासिल किया है। फेसबुक यह उपलब्धि हासिल करने वाली अमेरिका की पांचवीं कंपनी है।
 
फेसबुक का मार्केट कैप पहली बार 1 लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंचा है।
हाइलाइट्स:
फेसबुक का मार्केट कैप सोमवार को 1 लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंच गया
यह मुकाम हासिल करने वाली अमेरिका का पांचवीं कंपनी बनी फेसबुक
कंपनी के खिलाफ एंटीट्रस्ट शिकायत खारिज, शेयर में 4.2 फीसदी उछाल
जुलाई 2018 के बाद कंपनी का स्टॉक 90 फीसदी से अधिक बढ़ चुका है
नई दिल्ली
दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) का मार्केट कैप सोमवार को 1 लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंच गया। मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की अगुवाई वाली इस कपंनी ने पहली बार यह मुकाम हासिल किया है। एपल, माइक्रोसॉफ्ट, ऐमजॉन और गूगल के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली फेसबुक अमेरिका की पांचवीं कंपनी है।
फेसबुक के खिलाफ एंटीट्रस्ट शिकायत खारिज होने के बाद सोमवार को कंपनी का शेयर 4.2 फीसदी उछलकर 355.64 डॉलर पर पहुंच गया। यूएस फेडरल ट्रेड कमीशन और कई राज्यों के अटॉर्नी जनरल ने कंपनी के खिलाफ एंटीट्रस्ट संबंधी शिकायत की थी। फेसबुक की सारी कमाई पर्सनलाइज्ड विज्ञापनों से होती है जो फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स को दिखाए जाते हैं।
हार्डवेयर बिजनस
साथ ही कंपनी का हार्डवेयर बिजनस भी अच्छा चल रहा है। फेसबुक पोर्टल वीडियो कॉलिंग डेवाइस, ओकुलस वर्चुअल रिएलिटी हैडसेट्स और स्मार्ट ग्लासेज बना रही है जो इसी साल रिलीज होने जा रहे हैं। फेसबुक का आईपीओ मई 2012 में आया था और कंपनी ने 104 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ बाजार में डेब्यू किया था।
2018 में कंपनी के रेवेन्यू में 19 फीसदी गिरावट आई थी। तब डेटा लीक्स, फेक न्यूज और खासकर कैंब्रिज एनालिटिका (Cambridge Analytica) घोटाले से कंपनी की साख को धक्का लगा था। लेकिन इन सबके बावजूद कंपनी वापसी करने में सफल रही। उसका यूजर बेस और एवरेज रेवेन्यू पर यूजर बढ़ता गया। 27 जुलाई, 2018 के बाद कंपनी का स्टॉक 90 फीसदी से अधिक बढ़ चुका है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Delhi ,India ,Mark Jkrberg ,Google ,Facebook ,Us Federal Trade Commission ,Microsoft ,Delhi Baron Social ,Trade Commission ,டெல்ஹி ,இந்தியா ,கூகிள் ,முகநூல் ,எங்களுக்கு கூட்டாட்சியின் வர்த்தகம் தரகு ,மைக்ரோசாஃப்ட் ,வர்த்தகம் தரகு ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.