comparemela.com


ENG Vs SL ODI: Dinesh Karthik Apologizes For Neighbour’s Wife Comment On Sky Sports, Says, Got A Lot Of Sticks From Mother And Wife Dipika Pallikal
दिनेश कार्तिक ने माफी मांगी:बैट को बताया था पड़ोसी की बीवी; सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद कहा- मां और पत्नी से खूब डांट पड़ी
लंदन8 घंटे पहले
कॉपी लिंक
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले से कमेंट्री की दुनिया में कदम रखा। फाइनल मैच में वे खूब एक्टिव दिखे और सोशल मीडिया पर फैंस को साउथैम्पटन के बारे में लगातार अपडेट देते रहे। इसके बाद उन्हें श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच मैच में भी कमेंट्री करने का अवसर मिला।
दोनों टीमों के बीच दूसरे वनडे के दौरान ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्काई स्पोर्ट्स पर उनके एक बयान की खूब आलोचना की गई। दरअसल उन्होंने बैट की तुलना पड़ोसी की बीवी से कर दी। अब कार्तिक ने इसके लिए माफी भी मांगी है। कार्तिक ने कहा कि इस बयान पर उनकी मां और पत्नी दीपिका पल्लिकल से उन्हें खूब डांट पड़ी और पिटाई भी लगी।
अपना बल्ला पसंद नहीं करते बल्लेबाज
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे में कार्तिक ने कहा था- बल्लेबाज और बैट को न पसंद करना यह दोनों चीजें साथ-साथ चलती हैं। ज्यादातर बल्लेबाजों को अपना बल्ला पसंद नहीं आता। उन्हें दूसरों का बैट ज्यादा पसंद आता है। बैट जो है वह पड़ोसी की पत्नी की तरह है। दूसरों के बैट से बैट्समैन ज्यादा अच्छा महसूस करते हैं।
कार्तिक ने अपने फैंस से माफी मांगी
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने इस बयान के लिए माफी मांगने के लिए कहा था। रविवार को माफी मांगते हुए कार्तिक ने कहा- जो हुआ उसके लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं। इस बयान का जो मतलब निकला, वह मैं बिलकुल नहीं चाहता था। मैंने ऐसा कहकर गलती की। मैं सबसे माफी मांगता हूं। ऐसा दोबारा नहीं होगा। मेरी मां ने इसके लिए मेरी काफी पिटाई भी की। पत्नी से भी डांट पड़ी।
मुरली विजय और पहली पत्नी निकिता भी ट्रोल हुए
कार्तिक के बयान पर उनकी पहली पत्नी निकिता और भारतीय ओपनर मुरली विजय भी ट्रोल हो गए थे। मुरली और निकिता का अफेयर था। इसके बाद कार्तिक ने निकिता को तलाक दे दिया था। कार्तिक के तलाक देने के बाद मुरली ने निकिता से शादी कर ली थी। वहीं, कार्तिक ने 2015 में स्क्वॉश प्लेयर दीपिका से दूसरी शादी कर ली थी।
नासिर हुसैन की भी कार्तिक ने खिंचाई की थी
कार्तिक ने WTC फाइनल के दौरान पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन की भी खिंचाई की थी। नासिर ने भारतीय ओपनर रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा था कि रोहित शानदार पुल लगाते हैं। वे स्पिन पर भी कदमों का इस्तेमाल करते हैं और शानदार शॉट्स लगाते हैं। इसके बाद कार्तिक ने कहा था कि हां वह आपके बिलकुल विपरीत हैं।
वनडे वर्ल्ड कप के बाद से टीम से बाहर हैं कार्तिक
कार्तिक 2019 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत की तरफ से अपना आखिरी मैच सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 32 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
टेस्ट मैचों में उन्होंने 25 की औसत से 1025 रन बनाए। वहीं, वनडे में 30.20 की औसत से 1752 रन बनाए। टी-20 में उनके नाम 33.25 की औसत से 399 रन दर्ज हैं। कार्तिक 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया का भी हिस्सा रहे हैं।
खबरें और भी हैं...

Related Keywords

Sri Lanka ,Deepika Pllikl ,Rohit Sharma ,Karthika Nikita ,Dinesh Karthik ,Nasser Hussein ,Nassera Indian ,Englanda Center ,Sri Lankaa Center ,World Test Championship ,Sky Sports ,Her Fans ,His Fans ,Player Deepika ,East English ,ஸ்ரீ லங்கா ,ரோஹித் ஷர்மா ,தினேஷ் கார்த்திக் ,நாசர் ஹுசைன் ,உலகம் சோதனை சாம்பியன்ஷிப் ,வானம் விளையாட்டு ,அவள் ரசிகர்கள் ,அவரது ரசிகர்கள் ,கிழக்கு ஆங்கிலம் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.