comparemela.com


electricity bill worth 25 crores of 7 thousand consumers is due in noida of uttar pradesh
नोएडाः 7 हजार लोगों पर 25 करोड़ बकाया है बिजली का बिल, 10 हजार से ज्यादा के बकाएदारों का कटने लगा कनेक्शन
Raghavendra Shukla | Lipi | Updated: 12 Jul 2021, 10:31:00 AM
Subscribe
करोड़ों रुपये दबाए उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग ने सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर 10 हजार से ऊपर के बकाएदारों के कनेक्शन काटने शुरू कर दिए हैं।
 
नोएडा
उत्तर प्रदेश के नोएडा में बिजली विभाग ने बिल का भुगतान न करने वालों के खिलाफ ऐक्शन लेना शुरू कर दिया है। दादरी विद्युत सब स्टेशन के 7 हजार उपभोक्ताओं पर ही 25 करोड़ का बकाया है, जिसकी रिकवरी के लिए बिजली विभाग की तरफ से आरसी जारी कर कनेक्शन काटने शुरू कर दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जिन बकाएदारों पर 10 हजार से अधिक का बिल पेंडिंग है, उन्ही के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
उपभोक्ताओं से बिजली बिल की वसूली के लिए अलग से टीम बनाई गई हैं। साथ ही रेवेन्यू डिपार्टमेंट का भी सहयोग लिया जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द बिल की रिकवरी की जा सके। दादरी विद्युत सब स्टेशन के 7 हजार उपभोक्ताओं से रिकवरी की जानी है। इन बकायेदारों पर प्रत्येक पर 10 हजार से ज्यादा का बिल बकाया हैं। काफी ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने लंबे समय से बिल जमा नहीं किया है। विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारियों ने बकाएदारों के कनेक्शन काटने शुरू कर दिए हैं। अगर कोई कटे हुए कनेक्शन को दौबारा जोड़ लेता है तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
दादरी विद्युत सब स्टेशन के अधिशासी अभियंता ने बताया कि शहरी और देहात एरिया में करीब 7 हजार लोगों पर 25 करोड़ रुपये का बकाया है। उन्होंने बताया कि 50 हजार से ज्यादा का बिल का बकाया है। उन उपभोक्ताओं को आरसी भेजी जा रही है। साथ ही बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। बकाएदारों से रिकवरी के लिए यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Dadri ,Uttar Pradesh ,India , ,Revenue Department ,Noida Uttar Pradesh ,Dadri Power ,தாத்ரி ,உத்தர் பிரதேஷ் ,இந்தியா ,வருவாய் துறை ,நொய்டா உத்தர் பிரதேஷ் ,தாத்ரி பவர் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.