रोहतास न्यूज़: Bihar Police: जांच टीम के सीनियर अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में निलंबित एसडीओ के पास से 1.4 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति पाई गई। इन संपत्तियों की डिटेल्स उनके आईटी रिटर्न और राज्य सरकार को दी गई जानकारी में नहीं था। अधिकारी ने बताया कि सुनील सिंह ने मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों में जमीन और फ्लैट में निवेश किया था।