comparemela.com


दुनिया
सिर्फ एक परिवार के जिम्मे पूरा श्रीलंका, ऐसा कैसे हुआ
जुलाई की शुरुआत में 70 साल के बासिल राजपक्षे को श्रीलंका का वित्त मंत्री बना दिया गया. बासिल वर्तमान राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के तीसरे भाई हैं. उनके अन्य दो भाई पहले ही सत्ता में शीर्ष पदों पर काबिज हैं.
दक्षिण एशिया अपने राजनीतिक परिवारों के लिए कुख्यात है. लेकिन जब यहां के ज्यादातर राजनीतिक परिवार मुसीबतों का सामना कर रहे हैं, श्रीलंका का राजपक्षे परिवार अपनी ताकत के चरम पर पहुंच गया है. जुलाई की शुरुआत में 70 साल के बासिल राजपक्षे को श्रीलंका का वित्त मंत्री बना दिया गया. बासिल वर्तमान राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के तीसरे भाई हैं. उनके अन्य दो भाई पहले ही सत्ता में शीर्ष पदों पर काबिज हैं.
फिलहाल श्रीलंकाई राजनीति पर राजपक्षे परिवार का ऐसा नियंत्रण हो चुका है कि एक मीडिया रिपोर्ट में श्रीलंका की सरकार को 'एक परिवार द्वारा संचालित कंपनी' तक कह दिया गया.
सरकार या राजपक्षे परिवार?
फिलहाल श्रीलंका की सरकार में राजपक्षे परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा सदस्य बड़े पदों पर हैं. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (72) से बड़े भाई महिंदा राजपक्षे (75) प्रधानमंत्री हैं. उनके पास धार्मिक मामले और शहरी विकास मंत्रालय भी हैं. बता दें कि वे पूर्व में श्रीलंका के राष्ट्रपति भी रह चुके हैं. इसके अलावा गोटबाया के सबसे बड़े भाई चमल राजपक्षे (78) फिलहाल सरकार में गृह राज्य मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री और आपदा प्रबंधन मंत्री हैं. इनके बाद अब चौथे भाई, बासिल राजपक्षे (70) को वित्त मंत्री बनाया जा चुका है.
भाईयों के अलावा भतीजे भी श्रीलंका सरकार में ऊंचे पदों पर हैं. महिंदा के पुत्र नमल राजपक्षे, श्रीलंका के युवा एवं खेल मंत्री हैं. वे डिजिटल टेक्नोलॉजी और उद्यम विकास मंत्री भी हैं. वहीं चमल के पुत्र शाशेंद्र राजपक्षे को एक अनोखा मंत्रालय सौंपा गया है. इसका नाम है- 'धान और अनाज, ऑर्गेनिक फूड, सब्जियां, फल, मिर्च, प्याज और आलू, बीज उत्पादन और उच्च तकनीक वाली कृषि का मंत्रालय.'
छवि से जुड़ी जनता
यह परिवार पिछले दो दशकों में ज्यादातर समय श्रीलंका की सत्ता पर काबिज रहा है. और इसे इतनी लोकप्रियता दिलाने का श्रेय महिंदा राजपक्षे को जाता है. जिन्होंने साल 2009 में लिट्टे (LTTE) का सफाया कर श्रीलंका के दशकों पुराने गृहयुद्ध को खत्म किया था. इस दौरान उनके भाई गोटबाया राजपक्षे रक्षा मंत्री हुआ करते थे और गृहयुद्ध के अंतिम दौर में उन पर मानवाधिकार हनन के कई आरोप लगे थे जबकि चमल संसद के स्पीकर और बासिल कैबिनेट मंत्री हुआ करते थे.
एक ही परिवार को इतनी शक्ति देने के मसले पर दिल्ली यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर जसप्रताप बरार कहते हैं, "ऐसी नई अर्थव्यवस्थाएं, जिन्होंने औपनिवेशिक सत्ता संघर्ष या गृह युद्ध झेले हैं, उनमें इस तरह के एक परिवार का शासन कई बार देखा गया है.
दरअसल लोग देश के संघर्ष से जुड़ने के बजाए उस व्यक्ति या परिवार से जुड़ते हैं, जो संघर्ष का नेतृत्व कर रहा होता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आमतौर पर लोगों का विश्वास संस्था के बजाए उस व्यक्ति विशेष पर होता है, जो समाज के ज्यादातर बंटवारों को खत्म कर उन्हें एकजुट करने का काम करता है."
निरंकुश राजपक्षे परिवार
साल 2015 तक महिंदा राजपक्षे दो बार श्रीलंका के राष्ट्रपति रहे चुके थे. तीसरी बार भी उन्होंने संविधान में बदलाव कर जबरन चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें विपक्षी गठबंधन ने मात दे दी. लेकिन युद्ध अपराधों और अल्पसंख्यकों के मुद्दों को लेकर सत्ता में आई विपक्षी सरकार सफल नहीं हो सकी और जनमत फिर से राजपक्षे परिवार की ओर झुक गया. इस पूरे घटनाक्रम का निर्णायक समय तब आया, जब साल 2019 में श्रीलंका में ईस्टर बम धमाके हुए. इससे जनता को कड़ाई से कानून-व्यवस्था लागू कराने वाले राजपक्षे परिवार की जरूरत फिर से महसूस हुई और इसके बाद हुए आम चुनावों में गोटबाया राजपक्षे को आसान जीत मिल गई.
तस्वीरों मेंः भारतीय राजनीति में शिक्षक
भारतीय राजनीति का हिस्सा बनने वाले शिक्षक
डॉक्टर मनमोहन सिंह
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एक अध्यापक से प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचे थे. मनमोहन सिंह चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी और दिल्ली यूनिवर्सिटी के दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनिमिक्स में प्रोफेसर रहे थे. वो रिजर्व बैंक के गवर्नर और वित्त मंत्री भी रहे थे.
भारतीय राजनीति का हिस्सा बनने वाले शिक्षक
प्रणब मुखर्जी
मनमोहन सिंह सरकार में वित्त मंत्री और बाद में देश के राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी ने भी शिक्षक के रूप में अपना कैरियर शुरू किया था. वो पहले क्लर्क बने और फिर कोलकाता के विद्यानगर कॉलेज में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर बन गए थे. 26 जनवरी 2019 को प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
भारतीय राजनीति का हिस्सा बनने वाले शिक्षक
मुरली मनोहर जोशी
भाजपा मार्गदर्शक मंडल के सदस्य मुरली मनोहर जोशी ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. पढ़ाई पूरी होने के बाद वो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बन गए थे.
भारतीय राजनीति का हिस्सा बनने वाले शिक्षक
राजनाथ सिंह
नरेंद्र मोदी की सरकार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े रहे हैं. राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के केबी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मिर्जापुर में भौतिक विज्ञान के लेक्चरर थे. यहां वो आरएसएस से जुड़े और राजनीति में आ गए. वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे हैं.
भारतीय राजनीति का हिस्सा बनने वाले शिक्षक
मुलायम सिंह यादव
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव राजनीति में आने से पहले पहलवानी का शौक रखते थे. फिर उन्होंने ट्रेनिंग ली और टीचर बन गए. उत्तर प्रदेश के करहैल में लेक्चरर रहे. लेकिन राजनीति में दिलचस्पी के चलते विधायक का चुनाव लड़े और पूरे राजनीतिक कैरियर में आज तक कोई चुनाव नहीं हारे.
भारतीय राजनीति का हिस्सा बनने वाले शिक्षक
मायावती
उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रहीं बसपा सुप्रीमो मायावती भी शिक्षक थीं. वो दिल्ली के इंदरपुरी की जेजे कॉलोनी के स्कूल में टीचर थीं. उस समय वो सिविल सर्विस परीक्षा की भी तैयारी कर रहीं थीं. वहीं वो कांशीराम के संपर्क में आईं और राजनीति में आ गईं.
भारतीय राजनीति का हिस्सा बनने वाले शिक्षक
सुब्रमण्यम स्वामी
अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे हैं. पहले अमेरिका की हॉवर्ड यूनिवर्सिटी और उसके बाद आईआईटी दिल्ली में काम किया है.
भारतीय राजनीति का हिस्सा बनने वाले शिक्षक
शिवराज पाटिल
मनमोहन सिंह की सरकार में गृहमंत्री रहे शिवराज पाटिल भी पहले प्रोफेसर थे. वो मुंबई यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रहे थे.
भारतीय राजनीति का हिस्सा बनने वाले शिक्षक
रामगोपाल यादव
राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव भी प्रोफेसर रहे हैं. राजनीति में आने से पहले इटावा के केके पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में पहले भौतिकी और फिर राजनीतिक विज्ञान के लेक्चरर रहे. फिर इटावा के लोहिया डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल भी रहे.
भारतीय राजनीति का हिस्सा बनने वाले शिक्षक
तथागत रॉय
मेघालय के राज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी के नेता रहे तथागत रॉय पहले जादवपुर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे.
भारतीय राजनीति का हिस्सा बनने वाले शिक्षक
योगेंद्र यादव
आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और स्वराज इंडिया संगठन के संयोजक योगेंद्र यादव भी प्रोफेसर थे. वे 1985 से 1993 तक पंजाब यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर थे.
तबसे कोरोना वायरस से निपटने, श्रीलंका की आर्थिक हालत खराब होने, उसके कर्ज में दबे होने आदि के मुद्दे पर राजपक्षे परिवार की आलोचना की जाती रही है लेकिन अभी उन्हें इससे कोई खतरा महसूस नहीं हो रहा और वे बिना किसी भय के अपने परिवार के लोगों की ऊंचे पदों पर नियुक्तियां करते जा रहे हैं. बल्कि ऐसी नियुक्तियों में नियम भी ताक पर रख दिए गए हैं. मसलन सिर्फ बासिल को वित्त मंत्री बनाने के लिए 'मंत्रियों की नागरिकता संबंधी नियम' बदल दिए गए क्योंकि बासिल अमेरिकी नागरिक भी हैं.
दक्षिण एशिया के अन्य राजनीतिक परिवार
जानकार मानते हैं कि अभी दक्षिण एशिया में ऐसे परिवारों का उभार जारी रह सकता है. जसप्रताप बरार कहते हैं, "ये देश संक्रमण के दौर में हैं. यहां लोग राजनीतिक तौर पर सचेत हैं लेकिन साक्षरता कम है. ऐसे में बड़े मुद्दों के बजाए चुनाव में पहचान की राजनीति जैसे मुद्दे विषय बनते हैं." वे यह भी कहते हैं, "राजनीतिक रूप से सचेत होने का मतलब हर बार राजनीतिक शक्ति के साथ संगठित होना भी नहीं होता, यूरोपीय राजनीति में युवाओं का घटती रुचि इसका उदाहरण है." बहरहाल आगे जैसा भी हो लेकिन फिलहाल दक्षिण एशिया में ज्यादातर राजनीतिक परिवारों की हालत खराब है.
देखिएः इन देशों आधे से ज्यादा मंत्री महिलाएं
इन देशों में आधे से ज्यादा मंत्री महिलाएं हैं
निकारागुआ
58.82 फीसदी
ऑस्ट्रिया
57.14 फीसदी
स्वीडन
57.14 फीसदी
बेल्जियम
57.14 फीसदी
अल्बानिया
56.25 फीसदी
रवांडा
54.84 फीसदी
कोस्टा रिका
52.00 फीसदी
कनाडा
51.43 फीसदी
इन देशों में आधे से ज्यादा मंत्री महिलाएं हैं
फ्रांस, स्पेन, फिनलैंड, गिनी बिसाऊ, अंडोरा
50.00 फीसदी
रिपोर्ट: ऋतिका पाण्डेय
भारत का सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार गांधी-नेहरू फिलहाल सत्ता से बाहर है तो वहीं 'बांग्लादेश की बेगमों' का हाल भी ठीक नहीं है. शेख हसीना सत्ता में हैं लेकिन 12 साल सत्ता में रहने के बाद कोरोना से निपटने में कमजोर पड़ने के आरोपों का सामना कर रही हैं. वहीं खालिदा जिया 17 साल जेल की सजा काट रही हैं.
पाकिस्तान में क्रिकेटर इमरान खान ने भुट्टो और शरीफ दोनों ही परिवारों को सत्ता से बाहर कर दिया है. वहीं म्यांमार में जनरल आंग सान की बेटी आंग सान सू ची का तख्तापलट कर वहां मिलिट्री शासन लागू कर दिया गया है.
इस इलाके में सबसे ज्यादा जनसंख्या भारत की है तो यहां ऐसे कई छोटे राजनीतिक परिवार भी हैं. जिनमें से मुलायम परिवार, लालू परिवार, सिंधिया-राजे परिवार सत्ता में नहीं हैं. तो वहीं पवार, ठाकरे, डीएमके और चौटाला परिवार सत्ता पर काबिज हैं.
DW.COM

Related Keywords

Etawah ,Uttar Pradesh ,India ,Jadavpur ,West Bengal ,Rwanda ,Austria ,Delhi ,Osterreich ,Salzburg ,Sri Lanka ,Nicaragua ,Pakistan ,Eliberar ,Tirane ,Albania ,Brussel ,Bruxelles Capitale ,Belgium ,Bangladesh ,Lalu ,Jammu And Kashmir ,Mumbai ,Maharashtra ,Allahabad ,Costa Rica ,Guinea ,Kolkata ,Sweden ,Finland ,France ,Spain ,Mirzapur ,Republic Of Costa Rica ,Murli Manohar Joshi ,Yogendra Smith ,Imran Khan ,Rajnath Singh Uttar Pradesh ,Shivraj Patil Manmohan Singh ,A Pranab Mukherjee ,Pranab Mukherjee ,Mulayam Singh Yadav ,Mayawati Uttar Pradesh ,Namal Rajapakse ,Rajnath Singh Narendra ,Mahinda Rajapakse ,Ram Gopal Smith ,Sheikh Hasina ,Lankaa Rajapakse ,Hsu Chi ,Rajnath Singh ,Shivraj Patil ,Pranab Mukherjee Manmohan Singh ,Issue On Delhi University ,Murli Manohar Joshia Allahabad University ,Kolkataa Vidya College ,Jadavpur University ,Manmohan Singh Chandigarha Pb University ,Samajwadi Party ,Mumbai University ,Mulayam Singh Yadav Samajwadi Party ,School In Teacher ,Bharatiya Janata Party ,Howard University ,Delhi Universitya School ,Allahabad University ,Banka Governor ,Yogendra Smith Aam Aadmi Party ,Pb University ,South Asia Her ,Current President Rajapakse ,President Rajapakse ,Home State Secretary ,Security Secretary ,Management Secretary ,Enterprised Secretary ,Human Rights ,Delhi University ,Singh India ,Manmohan Singh Chandigarh ,Delhi School ,Reserve Bank ,Career Start ,Vidya College ,Rajnath Singh Narendra Modi ,Secretary Rajnath Singh ,Singh Yadav ,Aaj Tak ,Swaraj India ,Coordinator Yogendra Smith ,South Asia ,Ritika Pandey India ,General Ang San ,Ang San Hsu Chi ,ஏதாவா ,உத்தர் பிரதேஷ் ,இந்தியா ,ஜாதவ்பூர் ,மேற்கு பெங்கல் ,ருவாண்டா ,ஆஸ்ட்ரியா ,டெல்ஹி ,சால்ஸ்பர்க் ,ஸ்ரீ லங்கா ,நிகராக்வ ,பாக்கிஸ்தான் ,அல்பேனியா ,பிரஸ்ஸல் ,ப்ரூக்ஸெல்ஸ் தலைநகரம் ,பெல்ஜியம் ,பங்களாதேஷ் ,லாலு ,ஜம்மு மற்றும் காஷ்மீர் ,மும்பை ,மகாராஷ்டிரா ,அலகாபாத் ,கோஸ்டா ரிக்கா ,கினியா ,கொல்கத்தா ,ஸ்வீடந் ,பின்லாந்து ,பிரான்ஸ் ,ஸ்பெயின் ,மிர்ஜபூர் ,குடியரசு ஆஃப் கோஸ்டா ரிக்கா ,முர்லி மனோகர் ஜோஷி ,இம்ரான் காந் ,பிரணப் முகர்ஜி ,முலாயம் சிங் யாதவ் ,ராஜ்நாத் சிங் நரேந்திர ,ஷேக் ஹசினா ,ஶூ சி ,ராஜ்நாத் சிங் ,சிவராஜ் பாட்டீல் ,ஜாதவ்பூர் பல்கலைக்கழகம் ,சமாஜ்வாதி கட்சி ,மும்பை பல்கலைக்கழகம் ,முலாயம் சிங் யாதவ் சமாஜ்வாதி கட்சி ,பாரதியா ஜனதா கட்சி ,ஹோவர்ட் பல்கலைக்கழகம் ,அலகாபாத் பல்கலைக்கழகம் ,பாதுகாப்பு செயலாளர் ,மேலாண்மை செயலாளர் ,மனிதன் உரிமைகள் ,டெல்ஹி பல்கலைக்கழகம் ,சிங் இந்தியா ,டெல்ஹி பள்ளி ,இருப்பு வங்கி ,தொழில் தொடங்கு ,வித்யா கல்லூரி ,செயலாளர் ராஜ்நாத் சிங் ,சிங் யாதவ் ,ஆஜ் டக் ,ஸ்வராஜ் இந்தியா ,தெற்கு ஆசியா ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.