4096 किमी लंबे भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर कैटल से ज्यादा ड्रग्स की स्मगलिंग हो रही है। गांजा-चरस जैसी नशीली चीजें लड़कियां कपड़ों में छिपाकर ले जाती हैं। भारत में बनने वाली खांसी की दवा फेंसेडिल की बांग्लादेश में सबसे ज्यादा डिमांड है। | India Bangladesh Drugs Smuggling - Why Phensedyl Cough demand in Bangladesh? And how smuggling is happening on India Bangladesh border तस्करी के मॉडल को समझने भास्कर की टीम बॉर्डर पर पहुंची - हमने मुखबिर, लोकल पुलिस, BSF और इंटेलिजेंस अफसरों से बात की। ग्राउंड जीरो से इनपुट जमा किए और फिर ये रिपोर्ट तैयार की है। पढ़िए और देखिए बॉर्डर पर तस्करी कैसे चल रही है।