बिग बॉस ओटीटी विनर और टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल का नया गाना रेशम का रूमाल रिलीज हो गया है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे है. वीडियो में एक्ट्रेस की अदाएं फैंस को घायल कर रही है. | बिग बॉस ओटीटी की विनर रह चुकी दिव्या अग्रवाल अपनी ग्लैमरस अदाओं से अक्सर चर्चा में बनी रहती है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. अब दिव्या का नया म्यूजिक वीडियो "रेशम का रूमाल" रिलीज हो गया है. गाने को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. वीडियो में दिव्या को अपने हॉट मूव्स दिखाते देखा जा सकता है. कभी व्हाइट तो कभी येलो आउटफिट में एक्ट्रेस कहर ढा रही है. इस गाने को सारेगामा म्यूजिक के ऑफिशियल अकाउंट पर जारी किया गया है. राजेश मंथन ने इस खूबसूरत से गाने को लिखा है. श्रुति राणे ने इसे गाया है. वीडियो का निर्देशन और कोरियोग्राफी प्रिंस गुप्ता ने किया है.