comparemela.com

शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम अपने ब्लॉग को लेकर काफी चर्चा में रहती है. सबा के ब्लॉग सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते है. उनका लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. | शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम अपने ब्लॉग को लेकर काफी चर्चा में रहती है. सबा के ब्लॉग सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते है. उनका लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने ससुराल में दिख रही है. उनसे मिलने उनकी मां आती है और अपनी बेटी को देखकर वो फूट-फूटकर रोने लगती है. हालांकि सबा उन्हें शांत कराती है. सबा वीडियो में बता रही है कि घर खाली हो गया है. सबा के पति सनी उनका फोटोशूट करते है और उनका बहुत ख्याल भी रख रहे है. आधी रात को सबा, सनी के साथ किचन में कॉफी बनाने जाती है. किचन में जाने की घबराहट उन्हें होती है. वो कॉफी बनाने में सनी की हेल्प लेती है. सबको सबा की बनाई कॉफी पसन्द आती है.

Related Keywords

Saba Ibrahim ,Deepika Kakkar ,Shoaib Ibrahim , ,Dipika Kakar Sister In Law Saba Ibrahim ,Aba Ibrahim Blog ,Mmi Gayi Wapas Blog ,Aba Ka Blog ,Aba Ibrahim Video ,Aba Ibrahim Sasural Blog ,Aba Ibrahim Youtube ,Aba Ibrahim Sunny Photo ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.