शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम अपने ब्लॉग को लेकर काफी चर्चा में रहती है. सबा के ब्लॉग सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते है. उनका लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. | शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम अपने ब्लॉग को लेकर काफी चर्चा में रहती है. सबा के ब्लॉग सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते है. उनका लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने ससुराल में दिख रही है. उनसे मिलने उनकी मां आती है और अपनी बेटी को देखकर वो फूट-फूटकर रोने लगती है. हालांकि सबा उन्हें शांत कराती है. सबा वीडियो में बता रही है कि घर खाली हो गया है. सबा के पति सनी उनका फोटोशूट करते है और उनका बहुत ख्याल भी रख रहे है. आधी रात को सबा, सनी के साथ किचन में कॉफी बनाने जाती है. किचन में जाने की घबराहट उन्हें होती है. वो कॉफी बनाने में सनी की हेल्प लेती है. सबको सबा की बनाई कॉफी पसन्द आती है.