comparemela.com


धनबाद ADJ मर्डर केस : सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, मुख्य सचिव व DGP से हफ्तेभर में रिपोर्ट तलब
By Prabhat khabar Digital
Fri, Jul 30, 2021, 12:38 PM IST
Dhanbad ADJ murder case : सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान
सोशल मीडिया
Dhanbad ADJ murder case, रांची न्यूज : धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. झारखंड के मुख्य सचिव व DGP से एक हफ्ते में रिपोर्ट तलब की गयी है. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी.
धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ता विकास सिंह ने जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षा वाली बेंच के समक्ष ये मामला उठाते हुए स्वत: संज्ञान लेने का आग्रह किया था. इसके साथ ही इस मामले की सीबीआई से जांच कराने का आग्रह किया था. आज सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान ले लिया है.

Related Keywords

Giridih ,Jharkhand ,India ,Jharkhanda Dhanbad ,Rahul Varma ,Dhanbada Jodhapokr Digvadih , ,Dhanbad Murder ,Main Secretary ,Jodhapokr Digvadih ,Lakhan Varma ,கிறிதிஹ ,ஜார்கண்ட் ,இந்தியா ,ராகுல் வர்மா ,பிரதான செயலாளர் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.