comparemela.com


Delhi Police arrested ISI agent
file
राजस्थान के पोखरण से एक पाकिस्तानी जासूस को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. इसके पास से सेना के अहम दस्तावेज मिले हैं, वह लंबे समय से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए काम करता था. इन अहम दस्तावेजों को वह पाकिस्तान के पास पहुंचाने के फिराक में था.
गिरफ्तार किये गये व्यक्ति का नाम हबीबुर्रहमान बताया जा रहा है लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियां इस पर नजर रख रही थी. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट हबीबुर्रहमान बीकानेर का रहने वाला है. वह राजस्थान के पोखरण इलाके में रहकर सेना के लिए खाद्य आपूर्ति की सप्लाई करता था और सेना की गतिविधियों पर नजर भी रखता था.

Related Keywords

Delhi ,India ,Paramjit Kaur ,Lotus ,Armya Intelligence ,Army Area ,டெல்ஹி ,இந்தியா ,பரம்ஜித் காயார் ,தாமரை ,இராணுவம் பரப்பளவு ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.