झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति 2021 का लोकार्पण करते हुए सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Sore) ने कहा कि दिल्ली में दो दिवसीय इन्वेस्टर्स मीट (Delhi Investors Meet) आनेवाले दिनों में झारखंड में 10,000 करोड़ के निवेश के साथ करीब 1.5 लाख रोजगार (jobs) सृजन का मार्ग प्रशस्त करेगा. | Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने नई दिल्ली स्थित होटल ताज में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति 2021 का लोकार्पण करते हुए कहा कि दो दिवसीय इन्वेस्टर्स मीट आनेवाले दिनों में झारखंड में 10,000 करोड़ के निवेश के साथ करीब 1.5 लाख रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त करेगा. टाटा स्टील अगले तीन वर्ष में तीन हजार करोड़, डालमिया भारत ग्रुप 758 करोड़, आधुनिक पावर 1900 करोड़ और सेल द्वारा गुवा माइंस में अगले तीन वर्ष में चार हजार करोड़ एवं प्रेम रबर वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड 50 करोड़ का निवेश एवं एक हजार प्रत्यक्ष रोजगार का सृजन करेगा. सीएम के समक्ष उद्योग सचिव और कंपनियों के प्रतिनिधियों ने करीब 10, 000 करोड़ निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर किया.