देश के सबसे मशहूर और बड़े बाजार चांदनी चौक का कायाकल्प हो गया है। अगर आप पहले कभी दिल्ली स्थित चांदनी चौक बाजार आए होंगे तो आपका सामना भारी अव्यवस्थाओं, बेहिसाब ट्रैफिक, बिजली के तारों का जंजाल, खराब सड़कों, बदतर सीवेज से हुआ होगा। अब वो दिन गुजर गए। अब चांदनी चौक में पैदल घूमने के लिए बेतहाशा जगह है। बैठने की सुंदर व्यवस्था है। वॉशरूम से लेकर साफ-सफाई तक सारी सुविधाएं नए सिरे से तैयार हैं। | Delhi Chandni Chowk Bazaar History; Everything Else You Need सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर बैन पूरी सड़क पर 124 सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षा and बिजली के लटकते तारों को अंडर ग्राउंड कर दिया गया है