बी-टाउन इंडस्ट्री में जब भी पावर कपल्स की बात होती है तो बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का नाम टाॅप पर आता है। ''गोलियों की रासलीला राम-लीला'' फेम ये कपल बी-टाउन का सबसे चर्चित कपल है। दोनों की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन कैमिस्ट्री एक दम हटके है। जब भी ये कपल किसी भी इवेंट या पब्लिक प्लेस पर स्पाॅट होता है तो उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो जाती हैं।