comparemela.com


dark spots or pimple spots and acne scars removal face pack
मुहांसों के निशान और काले धब्बे दूर करेगा ये फेस पैक, हर दूसरे दिन इस विधि से लगाएं
Garima Singh | Navbharat Times | Updated: 03 Jul 2021, 11:16:38 AM
Subscribe
चेहरे पर दाग-धब्बे हममें से किसी को भी पसंद नहीं। हम सभी हमेशा अपनी त्वचा को स्कार्स फ्री देखना चाहते हैं। हालांकि जब-तब निकलने वाले पिंपल्स हमारी स्किन को दागनुमा बना देते हैं। लेकिन इन्हें दूर करने का एक आसान उपाय यहां बताया जा रहा है।
 
मुहांसों के निशान और काले धब्बे दूर करेगा ये फेस पैक, हर दूसरे दिन इस विधि से लगाएं
स्किन को स्कार्स फ्री रखने के लिए अगर आप कुछ हर्बल ट्राई करना चाहती हैं तो यहां इसके लिए एक खास घरेलू उपाय बताया जा रहा है। वैसे भी मार्केट में मिलने वाली क्रीम्स जो आपकी स्किन को स्कार्स फ्री बनाने का दावा करती हैं, वे असर तो दिखाती हैं लेकिन उनमें मौजूद केमिकल्स स्किन को लंबे समय में नुकसान पहुंचा सकते हैं।
आप चाहें तो ऐसा कर सकती हैं कि तुरंत राहत पाने के लिए शुरुआत में मार्केट में मिलने वाली दाग-धब्बे मिटाने वाली क्रीम्स का उपयोग करें और जब दाग कुछ हल्के हो जाएं तो घरेलू नुस्खों का उपयोग करें। ताकि दाग जड़ से खत्म भी हो जाएं और आपकी त्वचा को केमिकल्स के कारण होने वाले नुकसान भी ना झेलने पड़ें।
आपको चाहिए ये चीजें
त्वचा के दाग-धब्बे मिटाने के लिए आपको जो खास फेस पैक बनाना है, उसके लिए आपको इन चीजों की जरूर पड़ेगी।
1 चम्मच बेसन
1 चम्मच दही
1 चम्मच हल्दी
1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
आलू का जूस और संतरे के छिलके का पाउडर बेहद आसानी के साथ घर में बनाए जा सकते हैं। इन्हें बनाने की विधि भी यहां बताई गई है।
बड़े से बड़ा डार्क स्पॉट होगा गायब
एक बाउल में बेसन लें। बेसन चेहरे पर आते एक्सेस ऑयल को कम करने में मदद करता है, जो कि स्किन पर पिंपल्स आने की मुख्य वजह है।
अब इसमें संतरे के छिलके का पाउडर डालें। संतरे में मौजूद विटामिन-सी डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद करता है। ये स्किन को यंग भी बनाए रखता है।
निखरती जाएगी त्वचा की रंगत
अब इसमें 1 चम्मच दही मिलाएं। दही में मौजूद लैक्टॉस स्किन की रंगत निखारता है, जिससे आपका चेहरा पहले से ज्यादा चमकदार दिखाई देता है।
अब इसमें आलू का जूस डालें। इसके लिए हमने आलू को कद्दूकस करके स्ट्रेनर की मदद से छान लिया था। आलू में मौजूद नैचरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज न केवल डार्क स्पॉट्स बल्कि पिग्मेंटेशन को दूर करने का भी काम करती हैं।
दूर रहेगी त्वचा की अंदरूनी सूजन
अब इसमें 1 चम्मच हल्दी मिलाएं। हल्दी स्किन के लिए टॉनिक का काम करती है। हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लामेट्री गुण होते हैं। ये पिपल्स को बढ़ने से रोकती है, साथ ही इवन टोन भी देती है यानी आपकी त्वचा की रंगत को एक-समान ग्लोइंग और निखरा हुआ बनाती है। हाइपर पिग्मेंटेशन को रोकने में भी हल्दी बहुत सहायक होती है।
सिर्फ 20 मिनट के लिए
इन सभी इंग्रीडियंट्स को अच्छी तरह मिला लें और आपका मास्क तैयार है। इसे अपने पूरे चेहरे के साथ गर्दन पर भी लगा लें। और 15-20 मिनट तक लगा रहने दीजिए। फिर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
ध्यान रखें अगर आपकी स्किन बहुत सेंसटिव है तो इसे फॉरहेड पर लगाकर 2-3 मिनट के लिए देखें। अगर आपको तेज खुजली या जलन महसूस हो तो इसे न लगाएं। अगर कोई दिक्कत ना हो तभी पूरे चेहरे पर लगाएं।
खिल उठेगी आपकी त्वचा
इस फेस पैक को लगाने से आपकी त्वचा पहली ही बार में काफी क्लीन महसूस होगी। आप हर दूसरे दिन इस पैक का उपयोग कर सकती हैं। फेस पैक साफ करने के बाद अच्छा मॉइश्चराइजर त्वचा पर लगाएं या फिर पहले गुलाबजल और फिर ऐलोवेरा जेल त्वचा पर लगाएं। आपकी त्वचा टोन और हाइड्रेट रहेगी।
(फोटो साभार: Indiatimes/iStock)

Related Keywords

,Scars Free ,Chemicals Skin ,Dark Spot ,Properties Contain ,இருள் ஸ்பாட் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.