comparemela.com


दरभंगा पार्सल ब्लास्ट : हैदराबाद से गिरफ्तार दोनों भाई सात दिनों के रिमांड पर
By Prabhat Khabar Print Desk
Updated Date
आरोपित
प्रभात खबर
पटना. एनआइए के विशेष जज गुरुविंदर सिंह मल्होत्रा की विशेष अदालत में दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में हैदराबाद से गिरफ्तार दोनों भाइयों को शुक्रवार को पेश किया गया. एनआइए ने विशेष कोर्ट से दोनों को 10 दिनों के रिमांड पर लेने का आग्रह किया. इस पर विशेष कोर्ट ने एनआइए को पूछताछ के लिए दोनों को सात दिनों के रिमांड पर लेने की अनुमति दे दी है.
एनआइए की टीम कड़ी सुरक्षा में आतंकी मो नासिर मलिक व इमरान मलिक को लेकर 11 बजे पटना पहुंची और दोनों को एटीएस कार्यालय ले जाया गया. इसके बाद वहां से एटीएस स्वात दस्ते व पटना पुलिस की सुरक्षा के बीच में करीब 1:30 बजे सिविल कोर्ट में स्थित एनआइए कोर्ट में लाया गया. नासिर व इमरान सहोदर भाई हैं और यूपी के शामली के रहने वाले हैं. उनकी गिरफ्तारी हैदराबाद से की गयी है. पेशी के बाद दोनों को देर शाम बेऊर जेल भेज दिया गया है.
इधर, बेऊर जेल की भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. बताया जाता है कि ये लोग शुक्रवार की रात बेऊर जेल में रहेंगे और शनिवार की सुबह एनआइए दोनों को रिमांड पर ले लेगी और दरभंगा ब्लास्ट में शामिल अन्य आतंकियों के संबंध में पूछताछ करेगी. दोनों भाई नासिर व इमरान के लश्कर-ए तैएबा से जुड़े होने की बात बतायी जा रही है. इसके साथ ही एनआइए ने दरभंगा ब्लास्ट में दर्ज मामले में विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप करने को लेकर धारा 16 व 18 को जोड़ने की भी अनुमति मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है.
सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस से आया था पार्सल
मालूम हो कि 17 जून को सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस जब दरभंगा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंची तो पार्सल यान से सात पार्सल उतारे गये. पार्सल उतारने व रखने के क्रम में एक में विस्फोट होकर आग लग गयी. उक्त पार्सल नामजद अभियुक्त मो सुफियान ने 15 जून को बुक कराया था. हालांकि, सुफियान कौन है, इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है.
एनआइए ने दर्ज किया था मामला
विस्फोट की घटना के बाद एनआइए ने 24 जून को कांड संख्या 13/21 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 2,3,4 व 5 के तहत दर्ज किया. इसके बाद जांच के क्रम में दोनों भाइयों नासिर व इमरान के नाम सामने आये और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इन दोनों भाइयों की दी गयी जानकारी के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की गयी. हालांकि, इन दोनों के अलावा फिलहाल कोई अन्य नहीं पकड़ा गया है.
यूपी के शामली से दो और हुए गिरफ्तार
दरभंगा. दरभंगा पार्सल विस्फोट मामले में एनआइए ने शुक्रवार को यूपी के शामली जिले से दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया. इस मामले में अब तक चार आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है. शामली से गिरफ्तार किये गये कफील व सलीम को एनआइए ने पूछताछ के लिए पांच दिनों के रिमांड पर लिया है.
बताया जाता है कि पाकिस्तान यात्रा के दौरान सलीम लश्कर-ए-तैयबा और आइएसआइ हैंडलर के संपर्क में आया था. उसी ने ब्लास्ट की साजिश रची थी. शामली के एसपी सुकीर्ति माधव के मुताबिक, पार्सल ब्लास्ट से जुड़े दो संदिग्धों- हाजी सलीम (पुत्र- मोहम्मद यासीन) और कफील अहमद (पुत्र- शकील अहमद अंसारी) को हिरासत में लेकर एनआइए को सौंपा गया है.
Posted by Ashish Jha

Related Keywords

Hyderabad ,Andhra Pradesh ,India ,Anaiaa Darbhanga , ,Darbhanga Blast ,ஹைதராபாத் ,ஆந்திரா பிரதேஷ் ,இந்தியா ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.