नमस्कार,
आज सोमवार है, तारीख 5 जुलाई 2021; आषाढ़ मास, कृष्ण पक्ष और एकादशी तिथि।
सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 3 बजे कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव में अपनी बात रखेंगे।
सुप्रीम कोर्ट में 83 दिनों बाद मामलों की फिजिकल सुनवाई शुरू होगी।
अमेजन के CEO जेफ बेजोस अपना पद छोड़ेंगे, एंडी जेसी उनकी जगह लेंगे।
LJP अध्यक्ष पद से हटाए गए चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे।
अब कल की प्रमुख खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी
1. मोहन भागवत बोले- सभी भारतीयों का DNA एक, चाहे वे किसी भी धर्म के हों
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत ने गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान DNA को लेकर बयान दिया। संघ प्रमुख ने कहा कि सभी भारतीयों का DNA एक है, भले ही वे किसी भी धर्म के क्यों न हों। उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम एकता की बातें भी भ्रामक हैं, क्योंकि ये दोनों अलग नहीं, बल्कि एक हैं।
2. उत्तराखंड में नए CM के साथ 11 पुराने मंत्रियों ने शपथ ली
45 साल के पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वे राज्य के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री हैं। धामी इससे पहले कभी मंत्री भी नहीं रहे हैं। उनके साथ सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, डॉ. धन सिंह रावत समेत 11 मंत्रियों ने भी शपथ ली। ये सभी पहले भी मंत्रिमंडल में शामिल थे।
3. मानसून सेशन में संसद के बाहर रोज 200 किसान प्रदर्शन करेंगे
22 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सेशन पर किसान आंदोलन छाया रह सकता है। नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि वह सभी विपक्षी दलों को वॉर्निंग लेटर भेजकर कहेगा कि सत्र का इस्तेमाल आंदोलन के समर्थन के लिए किया जाए। 22 जुलाई से 200 किसान संसद के बाहर रोज प्रदर्शन भी करेंगे।
4. श्रीनगर में ड्रोन पर रोक, पुलिस स्टेशन में जमा कराने होंगे
जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हमले के करीब एक हफ्ते बाद श्रीनगर प्रशासन ने ड्रोन पर बैन लगा दिया है। इससे पहले राजौरी और कठुआ में भी ऐसा किया जा चुका है। अब श्रीनगर में ड्रोन की खरीद-बिक्री और उसे रखने पर रोक रहेगी। जिन लोगों के पास ड्रोन हैं, उन्हें इसे पुलिस स्टेशन में जमा कराना होगा।
5. राफेल डील पर राहुल का आरोप- जांच से बचना चाहते हैं मोदी
राफेल डील को लेकर कांग्रेस एक बार फिर अटैकिंग मोड पर आ गई है। राहुल गांधी ने रविवार को पूछा कि PM मोदी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की जांच से क्यों बचना चाहते हैं? उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की है, एक व्यक्ति का आधा चेहरा है और जिसकी दाढ़ी में राफेल की फोटो है। राहुल ने लिखा है, चोर की दाढ़ी...।
6. हिंदू देवी का अपमान, ट्विटर के खिलाफ 5वां केस
ट्विटर के खिलाफ 5वां मामला दर्ज किया गया है। ताजा मामला हिंदू देवी के अपमान का है। एक वकील ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में शिकायत की है। देवी काली को लेकर आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करने पर ट्विटर के MD मनीष माहेश्वरी और ट्विटर हैंडल एथिस्ट रिपब्लिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
7. मर्डर केस में बंद रेसलर सुशील कुमार ने हाई प्रोटीन डाइट के बाद अब टीवी मांगी
पहलवान सागर की हत्या के आरोपी ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार तिहाड़ जेल में बंद हैं। जेल प्रशासन के मुताबिक, उन्होंने जेल में टीवी लगाने के लिए लेटर लिखा है। इससे पहले सुशील ने हाई प्रोटीन डाइट की मांग की थी। दिल्ली कोर्ट के आदेशानुसार सुशील 9 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे।
8. फिलीपींस में सैनिकों को ले जा रहा प्लेन क्रैश, 45 की मौत
फिलीपींस में 85 सैनिकों को लेकर जा रहा एक मिलिट्री प्लेन रविवार को क्रैश हो गया। प्लेन ने कागायन डी ओरो सिटी से उड़ान भरी थी। आर्मी चीफ जनरल सिरिलिटो सोबेजाना ने AFP को बताया कि सी-130 प्लेन में आग लग गई थी। हादसे में 45 सैनिकों की मौत हो गई है। बाकी को बचा लिया गया है।
कुछ अहम खबरें, सिर्फ हेडलाइन में
दिल्ली के सुबोध भाटी टी-20 मैच में 200+ रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने, गेल 175 रन के साथ दूसरे नंबर पर
अरविंद केजरीवाल ने मोदी को चिट्ठी लिखकर कोरोना से जान गंवाने वाले हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए भारत रत्न मांगा
दिल्ली में अनलॉक-6 की शुरुआत, स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शर्तों के साथ खुलेंगे, सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे
आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
आज एक ऐसी भेड़ का जन्मदिन है, जो लैब में पैदा हुई थी। वैज्ञानिकों ने इस भेड़ को क्लोनिंग के जरिए बनाया था। इस तरह पैदा होने वाली ये दुनिया की पहली प्रजाति थी। इसके लिए एक सफेद भेड़ के शरीर से बॉडी सेल और एक दूसरी के शरीर से एग सेल निकाली गई। इन दोनों सेल को न्यूक्लियर ट्रांसफर के जरिए फ्यूजन कराया गया और एक तीसरी भेड़ के गर्भाशय में डाला गया। इस कामयाबी के बाद अलग-अलग प्रजातियों की क्लोनिंग की गई।
और अब आज का विचार
लोगों को इसकी फिक्र नहीं कि आप क्या कहते हैं, उन्हें इस बात की परवाह है कि आप क्या बनते हैं। - मार्क जुकरबर्ग, फेसबुक के फाउंडर
आपका दिन शुभ हो, कल फिर मिलेंगे...
खबरें और भी हैं...