comparemela.com


दुनिया
क्यूबा में सरकार विरोधी प्रदर्शन करने उतरे हजारों लोग
रविवार को क्यूबा के कई शहरों में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए. वे सरकार पर अक्षमता का आरोप लगा रहे थे और आजादी के नारे भी.
रविवार को हजारों लोगों ने क्यूबा की सड़कों पर उतरकर आर्थिक हालात, कोविड-19 के टीकाकरण की गति और सरकार के कथित लापरवाही का विरोध किया.
रविवार को क्यूबा की राजधानी हवाना में बड़ी संख्या लोगों सड़कों पर सरकार का विरोध करने उतर, जो पिछले कई दशकों में पहली बार हुआ. सुरक्षाबलों की भारी मौजूदगी के बीच लोगों ने शहर के कई हिस्सों में प्रदर्शन किए. इस दौरान पुलिस से उनकी झड़पें भी हुईं और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.
कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख और देश के राष्ट्रपति मिगेल डियाज-कैनल ने टीवी पर एक भाषण देकर इस विरोध प्रदर्शनों के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने अपने समर्थकों से उकसावे का जवाब देने को कहा. इस बीच सड़कों पर मशीनगन सुसज्जित जीपों को चक्कर लगाते भी देखा गया.
आजादी के नारे
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक रिपोर्टर ने पुलिस को कुछ प्रदर्शनकारियों पर मिर्ची स्प्रे का छिड़काव करते और कुछ अन्य को लाठियों से पीटते देखा. हालांकि "आजादी-आजादी" चिल्लाते लोगों को सीधे सीधे कहीं नहीं रोका गया. उन्होंने "डियाज कैनल पद छोड़ो" जैसे नारे लगाए, जिनकी आवाज सरकार समर्थकों की "फिदेल फिदेल" की आवाज दब गई.
हवाना के साथ लगते आर्तेमीसा प्रांत में सैन ऐंटोनियो डे लोस बानोस नगरपालिका में भी प्रदर्शन हुए. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में वहां सैकड़ों लोगों को सरकार विरोधी नारे लगाते देखा जा सकता था.
तस्वीरों मेंः जीवन काटने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे क्यूबा के बुजुर्ग
जीवन काटने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे क्यूबा के बुजुर्ग
एक टेलीविजन सेट की चाहत
अपने घर के बाहर बैठे 89 साल के एंजेल जूलियो सोजा कैटिलो ने अपना पूरा जीवन क्यूबा के दक्षिणी तट पर बसे जिले सेन लेजारो में बिता दिया. 40 साल तक उन्होंने निर्माण क्षेत्र में काम किया और अब उन्हें बतौर पेंशन 200 पेसोस मतलब 515 रुपये महीने मिलते हैं. जब उनसे पूछा गया कि वह किस चीज की कमी महसूस करते हैं तो वह जवाब देते हैं, "सुंदर लड़कियों को देखने के लिए सिर्फ एक टेलीविजन सेट नहीं है."
जीवन काटने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे क्यूबा के बुजुर्ग
सब के पास राशन कार्ड
क्यूबा के सभी लोगों के पास राशन कार्ड "लिब्रेटा" होता है, जिसके जरिए लोगों को हर महीने सस्ते दामों पर राशन मिलता है. अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते यह राशनिंग और भी सख्त हो गई और वेनेजुएला की बिगड़ती स्थिति ने क्यूबा को काफी नुकसान पहुंचाया है.
जीवन काटने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे क्यूबा के बुजुर्ग
गुमटी पर टैक्स
राउल बाउजा हवाना स्थित अपने घर के बाहर बैठे हैं. उनका घर तीन साल पहले एक तूफान में ढह गया था. उन्हें बतौर पेंशन 240 पेसो मतलब तकरीबन 700 रुपये मिलते हैं. हर महीने उन्हें अपनी यह छोटी सी गुमटी चलाने के लिए 500 पेसो का टैक्स देना पड़ता है जो उनकी पेंशन से ज्यादा है. हालांकि मियामी में रहने वाले उनके भाई हर महीने बाउजा को कुछ पैसे भेजते हैं.
जीवन काटने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे क्यूबा के बुजुर्ग
नौकरी के साथ मिलता खाना
एबारिस्टो देया देया 85 साल के हैं और हवाना की एक प्रिंट शॉप में बॉक्स बंद करने का काम करते हैं. अपनी इस नौकरी से उन्हें अतिरिक्त 300 पेसो मिलेते हैं, साथ ही बॉस उन्हें फ्री में नाश्ता और दोपहर का खाना भी देता है. वह अपनी इस नौकरी से खुश हैं क्योंकि यह नौकरी उन्हें अहसास कराती है कि वे अब भी समाज का हिस्सा है और अहम हैं.
जीवन काटने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे क्यूबा के बुजुर्ग
पर्यटकों का इंतजार
एयदा गुय्रेरेरोस ब्लांको 92 साल की हैं और हर महीने महज 120 पेसो में गुजारा चलाती हैं. ये पूर्वी क्यूबा के बायामो शहर में रहती हैं. अपने घर के आसपास वह रास्ता भटक जाने वाले पर्यटकों की मदद करने की कोशिश करती हैं ताकि वे खुश होकर उन्हें कुछ पैसे दे जाएं.
जीवन काटने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे क्यूबा के बुजुर्ग
मिठाई और बिस्किट बेचते हैं
90 साल के मिकेल कल्जादा क्यूबा के त्रिनिदाद शहर में अपने घर के बाहर बैठे हुए हैं. मिकेल घर के बाहर एक गुमटी लगाते हैं, जिसमें वह मिठाई और कुकीज बेचते हैं ताकि उन्हें पेंशन के अतिरिक्त भी कुछ पैसे मिल सकें.
जीवन काटने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे क्यूबा के बुजुर्ग
रियल एस्टेट में सक्रिय
80 साल के मारियो दिया हवाना में रियल एस्टेट और प्रॉपर्टी बाजार में मध्यस्थ की भूमिका में काम करते हैं. अगर वह घर बेचने में सफल होते हैं तो उन्हें बिकने वाली कीमत का 10 फीसदी हिस्सा मिलता है. अगर घर को किराये पर चढ़ाते हैं या अदला-बदली कराते हैं तो उन्हें कुछ पैसे मिल जाते हैं. साल 2018 में उन्होंने दो घर बेचे थे जिसके चलते उन्हें तकरीबन 1300 यूरो की अतिरिक्त कमाई हुई थी.
जीवन काटने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे क्यूबा के बुजुर्ग
नौकरी में बने रहे
रोडोल्फो एगुइलर गोंजालेज 66 साल के हैं और देश के पूर्वी शहर होल्गिन में एक जल इंस्पेक्टर के रूप में काम करते हैं. हालांकि वह 65 साल की उम्र में रिटायर हो सकते थे लेकिन उन्हें काम करते रहना और लोगों से बातचीत करना अच्छा लगता है. क्यूबा में एक कानून है जिसके तहत लोग रिटायरमेंट के बाद कम मेहनत का काम कर सकते है. लेकिन रोडोल्फो को काम ना मिलने का डर था, इसलिए उन्होंने अपना पुराना काम जारी रखा.
जीवन काटने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे क्यूबा के बुजुर्ग
सामान बेचकर चलाती गुजारा
86 साल की लीडिया हेरेडिया ग्रिनोम अपनी सौतेली बेटी के साथ रहती हैं जो बीमार है और उसे देखभाल की जरूरत है. 15 साल पहले उनके पति की मौत हो गई थी. अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वह सड़क पर सिगरेट और प्लास्टिक की थैलियां बेचती हैं. (सने डर्क्स/एए)
एक स्थानीय नागरिक क्लैरिस रमिरेज ने फोन पर रॉयटर्स को बताया, "मैं कुछ खाना खरीदने के लिए शहर से गुजरी और वहां बहुत सारे लोग जमा थे. उनके हाथों में तख्तियां थीं और वे विरोध कर रहे थे. वे ब्लैकआउट और दवाइयां ना मिलने का विरोध कर रहे थे."
"ना खाना, न दवाई"
हाल ही में सैन ऐंटोनियो डे लोस बानोस का दौरा करके लौटे डियाज कैनल ने कहा कि बहुत से प्रदर्शनकारी नेकनीयत थे लेकिन अमेरिका द्वारा रचे गए सोशल मीडिया अभियानों और धरातल पर मौजूद कातिलों के बहकावे में आ गए. उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसे "उकसावों को बर्दाश्त" नहीं किया जाएगा.
रविवार को ही राजधानी से सैकड़ों मील दूर पूर्व में पाल्मा सोरियानो में भी विरोध प्रदर्शन हुए, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए. एक स्थानीय नागरिक क्लॉडिया पेरेज ने बताया, "वे संकट का विरोध कर रहे हैं. ना खाना है, ना दवाई है और हर चीज विदेशी करंसी लेने वाली दुकानों से खरीदनी पड़ रही है. और सूची बहुत लंबी है."
राष्ट्रपति डियाज कैनल ने अपने संबोधन में कहा, "हम देश के सारे क्रांतिकारियो, सारे कम्यूनिस्टों का आह्वान करते हैं कि जहां भी इस तरह भड़काने वाली गतिविधियां हों, वहीं सड़कों पर उतरें."
आर्थिक संकट
वामपंथी शासन वाला क्यूबा पिछले दो साल से भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है. सरकार इस सकंट का इल्जाम अमेरिका और महामारी पर पर लगाती है, जबकि आलोचक इसके लिए सरकार की अक्षमता और सोवियत अंदाज की एक पार्टी व्यवस्था को जिम्मेदार मानते हैं.
स्थानीय स्तर पर लगाई गईं पाबंदियों, चीजों के अभाव और महामारी ने पर्यटन को ठप्प कर दिया है. विदेशी आय लाने वाली दूसरी कई गतिविधियों भी धीमी पड़ गई हैं. और इन गतिविधियों पर निर्भर देश को खाना, ईंधन, कृषि व निर्माण के लिए साजोसामान की दिक्कत हो रही है.
देखिएः कास्त्रो के बाद कैसा है क्यूबा
कास्त्रो के बाद कैसा है क्यूबा
मस्ती की जगह
यह है हवाना का पासेओ दो प्रादो इलाका. यहीं एल कैपितोलो इमारत है जो 1959 में क्यूबा की क्रांति होने तक देश की सत्ता का केंद्र हुआ करती थी. लेकिन अब ये लोगों के मिलने जुलने की जगह बन गई है. यहां क्यूबा के लोग आते हैं, गपशप करते हैं और कई तरह के गेम खेलते हैं.
कास्त्रो के बाद कैसा है क्यूबा
क्यूबा के नए लड़ाके
हवाना के पुराने इलाके में यह है एक बॉक्सिंग स्कूल, जहां बच्चों को इस खेल का पहला पाठ पठाया जा रहा है. क्यूबा ने दुनिया को कई नामचीन बॉक्सर दिए हैं.
कास्त्रो के बाद कैसा है क्यूबा
सच हुआ सपना
मिरता गोमेज अब रिटायर हो चुकी हैं. वह कहती हैं, “क्यूबा की सरकार ने मेरे सपने को सच किया और मुझे नर्स बनने में मदद की.” क्रांति से पहले क्यूबा में पढ़ाई के ज्यादातर अवसर अमीर लोगों के पास ही थे. इन दिनों गोमेज का नया शौक है फूल बेचना.
कास्त्रो के बाद कैसा है क्यूबा
उभरता क्यूबा
पूरे हवाना शहर में इमारतों की मरम्मत का काम हो रहा है ताकि अमेरिकी सैलानियों को फिर से आकर्षित किया जा सके. होटल, रेस्तरां और कारोबारी लिहाज से कुछ निजी इमारतें भी बनाई जा रही है और सरकार इसमें मदद कर रही है.
कास्त्रो के बाद कैसा है क्यूबा
क्रांति क्या है
75 साल के फ्रांसुआ ओरोसा कम्युनिस्ट पार्टी का अखबार ग्रैनमा पढ़ते हुए ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं. कार मैकेनिक ओरोसा का कहना है, “जो फिदेल और क्रांति ने शुरू किया था, क्यूबा के लोग उसे बनाए रखेंगे. हो सकता है कि हम अमीर ना हो, लेकिन क्यूबा के हर व्यक्ति के पास खाना, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा और घर है. यही चीजें क्रांति हैं.”
कास्त्रो के बाद कैसा है क्यूबा
ये है क्यूबा
प्लाजा सेंट्रल में चलती पुरानी अमेरिकी कारों से सैलानियों को तस्वीरें लेना बहुत पसंद हैं. दशकों तक लगे रहे अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण क्यूबा के लोगों के पास 1950 और 1960 के दशक की गाड़ियों के अलावा कोई और चारा नहीं था. लेकिन अब कोरियाई, चीनी और कुछ यूरोपीय कार कंपनियां क्यूबा के बाजार में दाखिल हो रही हैं. पुरानी कारें अब भी टैक्सी या फिर पर्यटन के लिए इस्तेमाल होती हैं.
कास्त्रो के बाद कैसा है क्यूबा
इंटरनेट का असर
हवाना की इस जानीमानी स्ट्रीट पर क्यूबा के लोग अपने ईमेल चेक कर सकते हैं और कुछ वेबसाइटें देख सकते हैं जिन्हें सरकार से मंजूरी मिली हुई है. 2015 में क्यूबा की सरकार ने 35 सार्वजनिक स्थलों पर पहली बार मुफ्त वाईफाई सुविधा मुहैया कराई. हालांकि वहां इंटरनेट को काफी हद तक सेंसर किया जाता है और निजी घरों में उसका इस्तेमाल अब भी गैर कानूनी है.
कास्त्रो के बाद कैसा है क्यूबा
बढ़ेंगे पर्यटक
क्यूबा पहुंचने वाले पर्यटकों में सबसे ज्यादा कनाडा के लोग शामिल हैं. लेकिन अमेरिका के साथ सीधी उड़ान और क्रूज शिप सेवा शुरू होने के बाद अमेरिकी पर्यटकों की संख्या में इस साल इजाफा होने की उम्मीद है.
कास्त्रो के बाद कैसा है क्यूबा
अमेरिकियों की नजर
द्वीपीय देश होने के नाते मछली पालन क्यूबा की संस्कृति का अहम हिस्सा है. मछलियां क्यूबा के सबसे अहम निर्यातों में से एक हैं. बहुत से लोगों के लिए यह पीढ़ियों से रोजीरोटी का जरिया है. इसके अलावा, अमेरिकी टूरिज्म कंपनियों की नजर पहले ही क्यूबा के चमकते तटों पर है. (रिपोर्ट: Mauro Pimentel, Kait Bolongaro)
पिछले साल अर्थव्यवस्था 10.9 फीसदी सिकुड़ गई थी, जबकि जून 2021 में ही इसमें दो प्रतिशत की गिरावट आई. इस साल कोविड के कारण होने वाली मौतों में वृद्धि हुई है. 10 जुलाई को ही 47 लोगों की मौत हुई जबकि 6,900 नए मामले सामने आए.
क्यूबा के पास दो वैक्सीन हैं और टीकाकरण व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. देश के एक करोड़ 12 लाख लोगों में से 17 लाख लोगों को तीनों खुराक मिल चुकी हैं जबकि लगभग 34 लाख लोगों को कम से कम एक खुराक मिल चुकी है.
वीके/एए (रॉयटर्स, एएफपी)
DW.COM

Related Keywords

Miami ,Florida ,United States ,Havana ,Ciudad De La Habana ,Cuba ,China ,Czech Republic ,Russia ,Canada ,Venezuela ,Czech ,Chinese ,Soviet ,Fidel ,Diaz Canal ,Companies Cubaa Market ,Service Start ,Reuters ,Start Province ,Southern Coast ,Raul Havana ,Beast Cuba ,Mitchell Cuba ,Trinidad City ,East City ,Lydia Her ,Bhavana City ,Plaza Central ,Companies Cuba ,Free Wi Fi ,Non Legal ,March Tourist Cuba ,Island Country ,மியாமி ,புளோரிடா ,ஒன்றுபட்டது மாநிலங்களில் ,ஹவானா ,யடட டி லா ஹபனா ,கியூபா ,சீனா ,செக் குடியரசு ,ரஷ்யா ,கனடா ,வெநெஸ்வேலா ,செக் ,சீன ,சோவியத் ,பிடல் ,சேவை தொடங்கு ,ராய்ட்டர்ஸ் ,தெற்கு கடற்கரை ,கிழக்கு நகரம் ,ஹவானா நகரம் ,ப்லாஸ மைய ,இலவசம் வி ஃபை ,தீவு நாடு ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.